Search

धनबाद क्लब के वरीय उपाध्यक्ष बने चेतन गोयनका, सचिव डॉ पूर्वे चुने गए

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) धनबाद क्लब का चुनाव रविवार 29 मई को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. 2019 के बाद उत्साह भरे माहौल में सदस्यों ने मतदान के जरिये पदाधिकारियों का चुनाव किया. क्लब के सदस्य 11:00 बजे से ही पहुंचने लगे थे. इधर उम्मीदवार वोटरों को लुभाने में लगे रहे. उम्मीदवार हर सदस्य से मुलाकात कर रहे थे. कोई वोट डालने से छूट नहीं जाए, उसके लिए फोन से भी सदस्यों से संपर्क में थे. देर रात परिणाम आने पर पता चला कि  905 में 676 सदस्यों ने वोट डाले. देर रात तक गिनती के बाद डॉक्टर प्रणय पूर्वे को सचिव पद के लिए विजयी घोषित किया गया. डॉक्टर पूर्वे ने 426 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विशाल को 183 मतों से पराजित किया.

 उपाध्यक्ष बने नितेश शर्मा,  दीपक सांवरिया पराजि

वरीय उपाध्यक्ष पद पर चेतन गोयन का ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 39 मतों से पराजित किया. उपाध्यक्ष पद पर नितेश शर्मा ने दीपक सांवरिया को 431 मतों से पराजित किया. संयुक्त सचिव पद पर बसंत हेवीवाल विजयी रहे. उन्होंने आदित्य प्रसाद को 198 मतों से पराजित किया. कोषाध्यक्ष पद के लिए विजयी अतुल डोकानिया ने अशोक कुमार चौरसिया को 149 मतों से हरा दिया. 8 निदेशकों में पांच मोहित डालमिया, अभिषेक गुप्ता, सुशांत टंडन, चेतन कुमार तुलसियान, शंभू अग्रवाल ने बाजी मारी. वोटिंग के पूर्व सुबह 10:00 से लेकर अपराह्न 2:00 बजे तक आम सभा हुई.

  सदस्यों को बेहतर सर्विस देने पर रहेगा जोर

नवनिर्वाचित सचिव डॉक्टर पूर्वे ने कहा कि क्लब को आत्मनिर्भर बनाएंगे. आमदनी बढ़ाने के स्रोत पर काम करेंगे. वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि क्लब की सर्विस क्वालिटी को बेहतर बनाएंगे. क्लब में जो एक्स्ट्रा एक्टिविटी चल रही है, उसके रेट कम करने के उपाय करेंगे. क्लब को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 रूम का अलग से गेस्ट हाउस बनाएंगे. इससे क्लब की आमदनी बढ़ेगी. फीमेल एक्टिविटी पर जोर देंगे. क्लब के सदस्यों को बेहतर सर्विस देने पर विशेष रूप से काम करेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/8-chain-robbers-arrested-from-dhanbads-poor-rest-house/">धनबाद

के गरीब रेस्ट हाउस से 8 चेन लुटेरे गिरफ्तार [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/8-chain-robbers-arrested-from-dhanbads-poor-rest-house/">

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp