उपाध्यक्ष बने नितेश शर्मा, दीपक सांवरिया पराजित
वरीय उपाध्यक्ष पद पर चेतन गोयन का ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 39 मतों से पराजित किया. उपाध्यक्ष पद पर नितेश शर्मा ने दीपक सांवरिया को 431 मतों से पराजित किया. संयुक्त सचिव पद पर बसंत हेवीवाल विजयी रहे. उन्होंने आदित्य प्रसाद को 198 मतों से पराजित किया. कोषाध्यक्ष पद के लिए विजयी अतुल डोकानिया ने अशोक कुमार चौरसिया को 149 मतों से हरा दिया. 8 निदेशकों में पांच मोहित डालमिया, अभिषेक गुप्ता, सुशांत टंडन, चेतन कुमार तुलसियान, शंभू अग्रवाल ने बाजी मारी. वोटिंग के पूर्व सुबह 10:00 से लेकर अपराह्न 2:00 बजे तक आम सभा हुई.सदस्यों को बेहतर सर्विस देने पर रहेगा जोर
नवनिर्वाचित सचिव डॉक्टर पूर्वे ने कहा कि क्लब को आत्मनिर्भर बनाएंगे. आमदनी बढ़ाने के स्रोत पर काम करेंगे. वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि क्लब की सर्विस क्वालिटी को बेहतर बनाएंगे. क्लब में जो एक्स्ट्रा एक्टिविटी चल रही है, उसके रेट कम करने के उपाय करेंगे. क्लब को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 रूम का अलग से गेस्ट हाउस बनाएंगे. इससे क्लब की आमदनी बढ़ेगी. फीमेल एक्टिविटी पर जोर देंगे. क्लब के सदस्यों को बेहतर सर्विस देने पर विशेष रूप से काम करेंगे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/8-chain-robbers-arrested-from-dhanbads-poor-rest-house/">धनबादके गरीब रेस्ट हाउस से 8 चेन लुटेरे गिरफ्तार [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/8-chain-robbers-arrested-from-dhanbads-poor-rest-house/">

Leave a Comment