Chhapra: गश्ती पर निकली पुलिस टीम का सामना शराब तस्करों से हुआ. पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग कर दी, लेकिन अधिक देर नहीं टिक सके और उन्हें पीछे हटना पड़ा. इस कार्रवाई में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. वहीं 20 कार्टून शराब भी बरामद किया. मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है. सुकसेना जोगी बाबा बाजार के पास नहर रोड पर बीती रात पुलिस और शराब माफिया के बीच गोलीबारी हुई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात कुछ संदिग्ध लोग नहर रोड पर एक स्कॉर्पियो में सवार थे. तभी पुलिस गश्ती दल वहीं पहुंची. देखते ही वे वाहन को पीछे लेकर भागने लगे. एएसआई बहादुर यादव को शक हुआ और उन्होंने स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया. तभी स्कॉर्पियो सवार तस्करों ने फायरिंग कर दी. इस पर बहादुर ने भी अपनी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. जिसमें 20 कार्टन शराब छिपाकर रखी गई थी.
पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया. जलालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया था. लेकिन चालक भागने लगा. जब पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सली मार गिराये, 18 शव बरामद, एक जवान शहीद
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3