- हाथी ने कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
Chhapra : बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सारण जिले के एकमा भूईली गांव में दशहरा जुलूस में शामिल हाथी अचानक तांडव मचाने लगा. वह सड़क पर इधर-उधर भागने लगा. ऐसे में सड़क में भगदड़ मच गयी. जुलूस में शामिल लोग, सड़कों पर खड़े लोग और वाहन चालक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हाथी ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उसने एक कार को भी उठाकर पटक दिया और कार कुचलने लगा. कार चालक किसी तरह गाड़ी से निकलकर भागा और अपनी जान बचायी. लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस भगदड़ में एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार भी घायल हो गये. वहां मौजूद लोगों ने हाथी की करतूतों को अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाथी पर बैठे दो बच्चे नहीं मिल रहे, पुलिस कर रही खोजबीन
जानकारी के अनुसार, विजयदशमी के दिन एकमा भूईली गांव से झंडा जुलुस निकला था. झंडा जुलुस में एक हाथी में मौजूद था. हाथी पर महावत सहित चार लोग बैठे थे. इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. झंडा जुलूस जैसे ही एकमा थाने के पास पहुंचा, हाथी अचानक इधर-उधर भागने लगा. ऐसे में जुलूस में भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने लगे. हाथी ने ई-रिक्शा को पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद सड़क पर खड़ी दो कार को भी उठाकर पटक दिया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष उदय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन भगदड़ के कारण उन्हें भी चोट लग गयी. महावत किसी तरह हाथी को दूर ले गया. वहां भी हाथी ने एक भैंस चरवाहा लुभावन यादव को उठाकर फेंक दिया. जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. पुलिस हाथी पर बैठे दो बच्चों की खोजबीन कर रही है.