Chhapra: पुलिस एक किशोरी के अधजले शव को चिता से उठाकर ले गई. यह मामला भेल्दी थाना के तकेया गांव का है. मृतका की पहचान तकेया गांव निवासी राकेश सिंह की 15 वर्षीया पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया की किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब परिजनों की नजर फंदे से लटकती लाश पर पड़ी तो वे डर गए. भय से शव का अंतिम संस्कार करने घाट पर ले गए. मृतका के परिजनों ने बताया कि सोनी मानसिक रूप से कमजोर थी. उसने पहले भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया था.
भेल्दी थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि तकेया नदी के किनारे किशोरी के शव को जलाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस टीम जैसे ही घटना स्थल पर पहुंची वहां मौजूद लोग भागने लगे. इस बीच शव को चिता से उतरवाया गया. पुलिस ने मौजूद लोगों से पूछताछ कर अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इधर, परिजन सब्जी खरीदने के लिए मार्केट में गए हुए थे. तभी उसने इस घटना को अंजाम दिया.