नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 2024 में पार्टी 120-130 सीटें जीत सकती है, फिर भी सत्ता पाने की उम्मीद
पुलिस को देखते ही माफियाओं ने किया हमला
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम जैसे ही आमी गांव के पास पहुंची बालू माफियाओं ने छापेमारी करने आयी टीम पर हमला बोल दिया. माफिया पुलिस पर डंडे बरसाने लगे. जिसे थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. सभी घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अवतार नगर के पास बड़े पैमाने पर बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जिसे रोकने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठित की थी. जब टीम छापेमारी करने पहुंची तो वहां मौजूद बालू माफिया एकजुट होकर हमला कर दिया. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-ht-wire-broke-and-fell-in-the-house-woman-and-three-children-were-scorched-one-died/">धनबाद: एचटी तार टूटकर घर में गिरा, महिला और तीन बच्चे झुलसे, एक की मौत
एसपी ने हमलावरों को चिन्हित कर कार्रवाई का दिया निर्देश
इस घटना के बाद सारण के एसपी ने हमला में शामिल लोगों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. बता दे कि बिहार में पुलिस टीम हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. इसे पहले भी कई जिलों में शराब कारोबारी और बालू माफियाओं के द्वारा हमला किया गया है. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे. बिहार में माफियाओं को मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. जिस कारण वो लोग लगातार पुलिस पर हमलावर हो रहे है. इसे भी पढ़ें -आरएसएस">https://lagatar.in/rss-mohan-bhagwat-again-said-every-indian-is-a-hindu-muslims-need-not-fear/">आरएसएसचीफ मोहन भागवत ने फिर कहा, हर भारतीय हिंदू है, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment