एनवी रमना ने कहा, नया ट्रेंड शुरू हुआ है… सरकार जजों को बदनाम करती है…
पुलिस ने पथराव करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया
यह घटना छपरा के रोडरेज में हुई है. पुलिस ने पथराव करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का काफिला शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे पटना से एक कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तर प्रदेश लौट रहा था. इसी बीच नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव के रहनेवाले संजय सिंह के बेटे विकास कुमार सिंह ने अपनी गाड़ी में मामूली टक्कर के बाद डिप्टी सीएम के काफिले पर पत्थरबाजी कर दी. इस पत्थरबाजी में एक गाड़ी का शीशा टूट गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया. इसे भी पढ़ें - महाअष्टमी">https://lagatar.in/mahagauri-is-worshiped-in-mahaashtami-the-problem-of-children-will-be-overcome-by-worship/">महाअष्टमीमें महागौरी की होती है पूजा, उपासना से संतान संबंधी समस्या होगी दूर
काफिले की गाड़ियां सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश लौट रही थीं
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य पटना में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में शामिल होने आये हुए थे. यहां से वे चार्टर विमान से यूपी लौट गए. लेकिन उनके काफिले की गाड़ियां सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश लौट रही थीं. तभी नयागांव थाना के वाजिदपुर और उन्हचक के बीच एक युवक की गाड़ी की टक्कर काफिले से हो गयी. जिसके बाद काफिले को रोक लिया गया. युवक ने काफिले पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया. जिसे दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी. इसे भी पढ़ें - धार्मिक">https://lagatar.in/three-youths-thrashed-for-raising-religious-slogans-bike-set-on-fire/">धार्मिकनारे लगाने के आरोप में तीन युवकों की पिटाई, बाइक में लगायी आग [wpse_comments_template]

Leave a Comment