
छपरा : मॉर्निंग वॉर्क पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Chapra : छपरा के भगवान बाजार थाना रोड स्थित लालू मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने मॉर्निंग वॉर्क पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. मृतक की पहचान ओमप्रकाश श्रीवास्तव ( 40 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.