Search

छतरपुर: जंगल में पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

Medininagar (Palamu): छतरपुर पुलिस ने बुधवार को जंगल में पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव बरामद किया. शव की पहचान छतरपुर थाना क्षेत्र के मरुदाग के हनहे निवासी लाल वंश यादव के रूप में हुई. पुलिस ने शव छतरपुर के हनहे जंगल से बरामद किया. जानकारी के मुताबिक मृतक दो दिन पूर्व अपने घर से निकला था. लेकिन वापस नहीं आया था. इसे भी पढ़ें-  गोवा">https://lagatar.in/mamata-banerjees-speech-in-goa-mentions-bengali-gujarati-hindu-brahmin/">गोवा

में ममता बनर्जी के भाषण में बंगाली, गुजराती, हिंदू ब्राह्मण का उल्लेख, पीएम मोदी पर हल्ला बोला         

हनहे जंगल में मिला शव

इसी बीच ग्रामीणों ने बुधवार को हनहे जंगल में महुआ के पेड़ से लटका उसका शव देखा. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद किया और उसकी पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच भेज दिया. छतरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- गृह">https://lagatar.in/why-is-the-modi-government-trying-to-save-ajay-mishra-teni-minister-of-state-for-home/">गृह

राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है मोदी सरकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp