Palamu: छतरपुर पुलिस ने छापेमारी कर जावा महुआ नष्ट किया. पुलिस ने छतरपुर थाना क्षेत्र के मड़वा पंचायत के अमवाडीह में छापेमारी की. पुलिस ने तीन सौ क्विंटल से अधिक जावा महुआ को नष्ट किया. इससे लगभग एक हजार लीटर से अधिक देसी महुआ शराब बनाया जा सकता था. पुलिस ने बड़ी संख्या में शराब बनाने वाले उपकरण भी नष्ट किये. इसे भी पढ़ें- 112">https://lagatar.in/pm-modi-and-cm-yogi-were-threatened-with-bomb-on-number-112-top-officials-got-sleepless/">112
नंबर पर पीएम मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, आला अधिकारियों की उड़ी नींद छतरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अमवाडीह में अवैध शराब बनायी जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई. एक टीम का गठन किया गया. टीम में थाना प्रभारी गौतम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जेवियर मिंज और पुलिस के जवान शामिल थे. पुलिस अमवाडीह पहुंची तो खेत में बड़े-बड़े ड्राम मिले. साथ ही ड्राम में जावा महुआ मिला. पुलिस ने सभी को नष्ट कर दिया. पुलिस को देखते ही शराब तस्कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- त्रिपुरा">https://lagatar.in/rashtriya-muslim-morcha-demonstrated-in-front-of-dc-office-in-protest-against-tripura-violence/">त्रिपुरा
हिंसा के विरोध में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन [wpse_comments_template]
छतरपुर: पुलिस ने छापेमारी कर जावा महुआ किया नष्ट, शराब तस्कर फरार

Leave a Comment