Search

दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी पर रोक लगाने का छतरपुर एसडीओ ने दिया आदेश

Palamu : डीसी शशि रंजन के निर्देश पर छत्तरपुर एसडीओ एनपी गुप्ता ने नर्सिंग होम, दवा विक्रेता, और एंबुलेंस संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में दवा की जमाखोरी और कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दवाओं की कालाबाजारी जारी है. दुकानदार दिन दहाडे ग्राहकों को ज्यादा दामों में दवाएं बेच रहे हैं. एसडीओ ने बैठक में कहा कि यदि किसी संचालकों के खिलाफा कालाबाजारी की सूचना मिलती है तो उनपर प्राथमिकी दर्ज करके उचित कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बैठक में झारखंड सरकार द्वारा जारी किये गये स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइंस का पालन पर भी चर्चा की गयी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी दुकानदारों को गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी दुकानदारों को दवाओं में कम से कम 10 फीसदी की छूट देने को कहा गया, जिस पर सभी दुकानदारों ने अपनी सहमति जतायी है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-07-at-3.29.01-PM.jpg"

alt="दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी पर रोक लगाने का छतरपुर एसडीओ ने दिया आदेश" class="wp-image-61105" />

दो दवा दुकानों को रात में सेवा देने की मिली सहमति

बैठक में रात्रि सेवा के अंतर्गत तीन दुकानों को खोलने की लिखित सहमति दी गयी. दो एंबुलेंस को भी रात में सेवा देने की सहमति मिली. एसडीओ ने इस आपदा की घड़ी में सभी निजी नर्सिंग संचालकों को संयमित हो कर संचालन करने का निर्देश दिया. एनपी गुप्ता ने छत्तरपुर अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को हर दिन दुकानों की जांच करने का निर्देश दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp