महानगर युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन
साथ में दो और चोर थे
उसने बताया कि साथ में दो और चोर थे. जो भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपक कुमार दास पहुंचे और आरोपी को पकड़ कर नावाबाजार थाने लाये. जहां छतरपुर थानेदार को बुलाकर चोर को सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में वाहनों की चोरी लगातार दो महीने से जारी है. कई दिनों से चिप्स लदा हाइवा ट्रक और बाइक चोरी की वारदात का सिलसिला जारी था. इसे लेकर ग्रामीण और प्रशासन भी सजग है. मौके पर पीएसआई बसंत कुमार, एएसआई रामप्रवेश यादव, सुनील कुमार, अनिल कुमार, ग्रामीण आफताब आलम, ओम प्रकाश गुप्ता, गिरवर राम और आरीज आलम सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- हकीकत">https://lagatar.in/instead-of-dealing-with-the-reality-the-tenth-budget-of-the-modi-government-got-entangled-in-the-dreams-of-the-future/">हकीकतसे निपटने की बजाय भविष्य के सपनों में उलझा मोदी सरकार का दसवां बजट [wpse_comments_template]

Leave a Comment