Search

छतरपुर: ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Bablu Chhatarpur (Palamu): छतरपुर प्रखंड में बीती रात ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चोरी करते एक युवक को पकड़ लिया. चोरी की घटना छतरपुर के चेगौना धाम में हुई. चेगौना के एनएच 98 मुख्य मार्ग पर सज्जाद अंसारी का ट्रैक्टर चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. युवक की पहचान लिधकी पतरिया के पवन कुमार के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार देर रात युवक ट्रैक्टर को स्टार्ट कर भागने का प्रयास कर रहा था. तभी घर में सोये सज्जाद की नींद टूट गयी. उसने चोर को ट्रैक्टर स्टार्ट करते पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/ranchi-metropolitan-youth-congress-burnt-the-effigy-of-prime-minister-modi/">रांची

महानगर युवा कांग्रेस ने किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन       

साथ में दो और चोर थे

उसने बताया कि साथ में दो और चोर थे. जो भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपक कुमार दास पहुंचे और आरोपी को पकड़ कर नावाबाजार थाने लाये. जहां छतरपुर थानेदार को बुलाकर चोर को सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में वाहनों की चोरी लगातार दो महीने से जारी है. कई दिनों से चिप्स लदा हाइवा ट्रक और बाइक चोरी की वारदात का सिलसिला जारी था. इसे लेकर ग्रामीण और प्रशासन भी सजग है. मौके पर पीएसआई बसंत कुमार, एएसआई रामप्रवेश यादव, सुनील कुमार, अनिल कुमार, ग्रामीण आफताब आलम, ओम प्रकाश गुप्ता, गिरवर राम और आरीज आलम सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  हकीकत">https://lagatar.in/instead-of-dealing-with-the-reality-the-tenth-budget-of-the-modi-government-got-entangled-in-the-dreams-of-the-future/">हकीकत

से निपटने की बजाय भविष्य के सपनों में उलझा मोदी सरकार का दसवां बजट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp