Search

छतरपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

Manish Kumar Chhatarpur (Palamu): छतरपुर प्रखंड में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना लड़या बाजार स्थित बभंडीह में हुई. मृतक की पहचान गमहरिया के हरिहर यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार साइकिल सवार हरिहर यादव लड़या से बाजार कर अपने घर की ओर जा रहा था. तभी छतरपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जपला छतरपुर सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर लटिया पुलिस पहुंची और जाम हटाने में जुट गयी. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-spoke-to-british-prime-minister-boris-johnson-over-phone-discussed-many-issues-including-ukraine/">मोदी

ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर की बात, यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp