Search

चक्रधरपुर में डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य, पुरानी बस्ती घाट पर उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

Chakradharpur : छठ पर्व के तीसरे दिन बुधवार को सैकड़ों की संख्या में छठ व्रतियों ने चक्रधरपुर शहर के पुरानी बस्ती संजय नदी किनारे खड़े होकर डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. पुरानी बस्ती संजय नदी सीढ़ी छठ घाट, बालिया घाट, दंदासाई घाट, मुक्तिनाथ धाम घाट, बोडदा शिव मंदिर घाट के आसपास सैकड़ों की संख्या में लोग सिर पर फल पूजा सामग्री की टोकरी लेकर पहुंचे. घाट के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. देर शाम तक तमाम छठ घाटों पर चहल पहल रही. छठ पर्व के अंतिम दिन गुरुवार को अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाएं 36 घंटे से चला रहा व्रत तोड़ेंगी. मंगलवार को खरना रस्म के लिए तैयार किए गए प्रसाद का छठ मैया को भाेग लगाने के बाद वितरण किया गया. पर्व के तीसरे दिन बुधवार को निर्जला व्रत रख व्रती परिजनों संग घाट पहुंचीं, जहां डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. व्रती महिलाओं ने बताया कि छठ माता की पूजा में व्रत करने वाली महिलाएं पूजन सामग्रियों को अर्घ्य देने से लेकर प्रसाद तैयार किया जाता है. वहीं पुरानी बस्ती सीढ़ी छठ घाट में श्रीश्री छठ पूजा केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूरे आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp