Search

छतरपुर में  श्रद्धा और उल्लास के साथ छठ संपन्न

Chhatarpur (Palamu): छतरपुर में  श्रद्धा और उल्लास के साथ छठ सम्पन्न हो गया.छतरपुर शहर के मंदया नदी स्थित छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व व्रती पहुंचे थे. छतरपुर के कई निजी संस्थानों ने छठ घाट पर लोगों की सुविधा के लिए लाइट, टेंट और सुबह में लोगों के लिए चाय की भी व्यवस्था की थी. छठ घाट पर संगीतमय भक्ति जागरण का आयोजन फ्रेंड्स क्लब के लोगों के द्वारा किया गया था. वही नदी के तटों के साफ सुधरा करने की जिम्मेदारी स्टार क्लब के युवाओं ने निभायी. छठ घाट पर एहतियातन छतरपुर पुलिस ने दोनों ओर से बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही कम कर दी थी. इसे भी पढ़ें-इतनी">https://lagatar.in/why-is-bjp-looking-so-scared/">इतनी

ज्यादा डरी-सहमी क्यों दिख रही है बीजेपी ?

संगीतमय गंगा आरती का आयोजन

वही मंदया नदी किनारे वाराणसी से आये विशेष पंडितों के द्वारा संगीतमय गंगा आरती का आयोजन किया गया. छठ घाट पर पूर्व सांसद मनोज कुमार भी छतरपुर पहुंचे थे. उन्होंने अर्घ्य देकर अपनी आस्था व्यक्त की. उन्होंने क्लब के युवाओं को इस दौरान निस्वार्थ सहयोग की सराहना की. उन्होंने कहा कि छठ घाट पर एक और सीढ़ी का निर्माण के साथ इस बार गर्मी के दिनों में नदी की सफाई का भी अभियान चलाया जायेगा. जिससे आम लोगों को जागरूक किया जाएगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp