ज्यादा डरी-सहमी क्यों दिख रही है बीजेपी ?
छतरपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ छठ संपन्न

Chhatarpur (Palamu): छतरपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ छठ सम्पन्न हो गया.छतरपुर शहर के मंदया नदी स्थित छठ घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व व्रती पहुंचे थे. छतरपुर के कई निजी संस्थानों ने छठ घाट पर लोगों की सुविधा के लिए लाइट, टेंट और सुबह में लोगों के लिए चाय की भी व्यवस्था की थी. छठ घाट पर संगीतमय भक्ति जागरण का आयोजन फ्रेंड्स क्लब के लोगों के द्वारा किया गया था. वही नदी के तटों के साफ सुधरा करने की जिम्मेदारी स्टार क्लब के युवाओं ने निभायी. छठ घाट पर एहतियातन छतरपुर पुलिस ने दोनों ओर से बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही कम कर दी थी. इसे भी पढ़ें-इतनी">https://lagatar.in/why-is-bjp-looking-so-scared/">इतनी
ज्यादा डरी-सहमी क्यों दिख रही है बीजेपी ?
ज्यादा डरी-सहमी क्यों दिख रही है बीजेपी ?
Leave a Comment