Lohardaga: उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही शुक्रवार को चार दिवसीय छठ महापर्व भक्तिभाव के साथ संपन्न हो गया. इस दौरान सेमरडीह, किस्को, जनवल, जोबांग, मेरले, अरेया, पतगच्छा, परहेपाट, लावागाईं, सतपारा समेत दर्जनों छठ घाट में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. साथ ही बड़ी संख्या में छठव्रती भगवान सूर्य को अर्ध्य देने पहुंची थी. छठव्रतियों द्वारा नदी, तालाब व अन्य जलाशयों में अर्ध्य दिया गया. इस दौरान छठ गीत से पूरा प्रखण्ड क्षेत्र गुंजायमान रहा.
वहीं छठ व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाटों में पूजा समितियों द्वारा टेंट लाइट एवं पूजन सामग्री की व्यवस्था कराई गई थी. सड़कों की साफ सफाई व सड़कों पर लाइट की विशेष व्यवस्था की गई थी. साथ ही सभी छठ घाट में पुलिस प्रसासन मुस्तैद नजर आई. पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया. छठ पूजा के दौरान ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया. ग्रामीणों द्वारा सड़कों की भी साफ सफाई की गई. पूजा समितियों द्वारा छठ घाट पर पूजा सामग्री की भी व्यवस्था कराई गई.
इसे भी पढ़ें – सिमडेगा : राहुल गांधी ने कहा, भाजपा आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन सब कुछ छीनना चाहती है…
Leave a Reply