Search

छठ पर्व: यात्री सुरक्षा को लेकर रेलवे का चौकसी का दावा

धनबाद : छठ महापर्व को लेकर लोग विभिन जगहों से अपने घर वापस आ रहे हैं. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, पुणे आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहा है.

असामाजिक तत्वों पर रेल सुरक्षा बल की पैनी नजर

स्टेशनों पर डॉग स्क्वाड के साथ रेल सुरक्षा बल पैनी नजर बनाये हुए है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है. आवागमन की जानकारी सहजता से उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है. असामाजिक तत्वों तथा भीड नियंत्रण पर सीसीटीवी कैमरे से चौबीसों घंटे गहन निगरानी की जा रही है. यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख स्टेशनों पर “मे आई हेल्प यू” सहायता बूथ बनाये गए हैं. साथ ही यात्रियों के लिए चिकित्सा सहायता बूथ भी बनाए गए हैं. नशाखुरानी गिरोह से बचने के लिए नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों के जरिये यात्रियों में जागरुकता फैलायी जा रही है. टिकट दलालों से बचने, रेलवे काउंटर तथा प्राधिकृत एजेंटों से ही टिकट प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कई स्टेशनों के आरक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं, ताकि टिकट दलालों पर सीधी निगरानी रखी जा सके. यह भी पढ़ें : चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरूआत 8 नवंबर से https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181837&action=edit">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181837&action=edit">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=181837&action=edit

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp