Search

छठ महापर्वः रांची निगम क्षेत्र के करीब 45 तालाब और दो डैम तैयार, NDRF मुस्तैद

Ranchi : महापर्व छठ की तैयारी को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने तालाबों का निरीक्षण किया. छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए मेयर ने कहा कि इस वर्ष कांके व हटिया डैम में भीड़ न करें. तालाबों की ओर भी जाएं. मेयर ने कहा कि अभी भी काली पूजा व चित्रगुप्त पूजा करने वाले लोग तालाबों में मूर्ति व पूजन सामग्रियों का विसर्जित कर रहे हैं. रांची नगर निगम क्षेत्र के लगभग 45 तालाब व दो बड़े जलाशय तैयार हो चुके हैं. इस बार रांची नगर निगम व छठ पूजा समिति के संयुक्त सहयोग से छठ घाटों की सफाई की गई है. [caption id="attachment_183076" align="alignnone" width="650"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/11-18.jpg"

alt="" width="650" height="325" /> छठ घाटों का निरीक्षण करतीं मेयर आशा लकड़ा[/caption] हालांकि रांची नगर निगम के सुपरवाइजर व जोनल सुपरवाइजर तालाबों की सफाई को लेकर तत्पर हैं. प्रतिदिन तालाबों व जलाशयों से पूजन सामग्री निकाली जा रही है. जगन्नाथपुर मंदिर के पास स्थित तालाब की सफाई वीड हार्वेस्टिंग मशीन से कराई गई है. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि तालाबों व जलाशयों में बनाए गए जलकुंड में ही पूजन सामग्रियों को विसर्जित करें, ताकि निगम के सफाईकर्मियों को तालाब की सफाई करने में परेशानी ना हो. इसे भी पढ़ें-सीएम">https://lagatar.in/cms-congratulatory-message-should-not-have-come-to-the-driver-of-bdo-but-to-mahagama-sdo-deepika/">सीएम

का बधाई संदेश BDO के ड्राइवर को नहीं बल्कि महागामा SDO को लेकर आना चाहिए था-  दीपिका

गहरे तालाबों और जलाशयों में एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रहेगी

मेयर ने यह भी कहा कि गहरे तालाबों व जलाशयों में छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए बांस-बल्ली के सहारे रेड रिबन लगाने का काम शुरू हो गया है. गहरे तालाबों व जलाशयों में एनडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी, ताकि कोई दुर्घटना न हो. इसके अलावा रांची नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम का निर्माण कराएं. निरीक्षण के दौरान मेयर ने तिरिल तालाब, बनास तालाब, नायक तालाब, चुटिया तालाब, कमलू तालाब, 21 महादेव घाट, स्वर्णरेखा घाट, घाघरा छठ घाट, बातां तालाब, अरगोड़ा तालाब, कडरू तालाब समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद मेयर ने रांची नगर निगम के संबंधित अधिकारी को बिजली व्यवस्था, डीजल व्यवस्था, गहरे तालाबों में बांस-बल्ली के सहारे रेड रिबन लगाने व एनडीआरएफ की टीम को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान इनकी रही मौजूदगी

मौके पर पूर्व मंत्री सह रांची विधायक सीपी सिंह, संबंधित वार्ड के पार्षद, छठ पूजा समिति के पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता समेत रांची नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-09-nov-how-much-employment-will-you-get-in-recruitment-year-hc-on-lawyers-arrest/">शाम

की न्यूज डायरी।09 नवंबर। नियुक्ति वर्ष में कितना रोजगार मिलेगा। वकील की गिरफ्तारी पर HC। 10 कैदी कर रहे छठ। राफेल का जिन्न फिर निकला।कोवैक्सीन को ब्रिटेन में मान्यता। बिहार के अलावा कई खबरें।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp