निरसा : छठ महापर्व पर यहां का बाजार गुलजार है. छठ के अवसर पर जिस पूजन सामग्री, फल-फूल व अन्य सामानों का उपयोग होता है, उससे पूरा बाजार भरा है. कोरोना काल में बाजार में उमड़ी भीड़ को देखकर लगता है कि लोग इस जानलेवा रोग को भूल चुके हैं. भीड़ को तनिक भी भय इस बीमारी का नहीं है. बाजार में खरीदारी चरम सीमा पर है. खरीदारी में लोगों की दिलचस्पी भी काफी है. सामानों के दाम बढ़ने के बाद भी लोग ज्यादा मूल्य देकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में फल व पूजन सामग्री की दुकानों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ने से दुकानदार भी खुश हैं. दुकानदारों ने बताया कि सरकार की ओर से जारी गाईडलाइन के चलते लगा कि कारोबार प्रभावित होगा लेकिन पुनः जारी नए गाईडलाइन से दुकानदार उत्साहित हैं. दुकानदारों ने बताया कि लोग जमकर खऱीदारी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : TGT">https://lagatar.in/result-25-percent-seats-tgt-is-released-so-candidates-sitting-on-dharna-in-front-project-bhawan-kept-chhath/">TGT
के 25 % सीटों का रिजल्ट जारी हो, इसलिए प्रोजेक्ट भवन के समक्ष धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने रखा छठ [wpse_comments_template]

छठ महापर्व : गुलजार है निरसा बाजार
