Search

छठ महापर्व : जिप उपाध्यक्ष ने निजी टैंकर से कृत्रिम तालाबों में भरवाया पानी

Jamshedpur : जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा महापर्व छठ के अवसर पर कृत्रिम तालाबों में निजी टैंकरों से पानी भरवाने का कार्य मंगलवार को भी जारी रहा. उन्होंने गोविंदपुर स्थित अमलतास सिटी, कृष्णा तालाब, बारीगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान, बागबेड़ा कॉलोनी, घाघीडीह जेल के सामने, सरजामदा निदिर टोला और बारीगोड़ा कीर्ति मैदान स्थित कृत्रिम तालाबों में अपने टैंकरों से पानी भरवाया. दीपू तिवारी और शिव हांसदा की देखरेख में देर शाम तक तालाबों में पानी भरने का कार्य जारी था. इसे भी पढ़ें : पूर्वी">https://lagatar.in/diwali-faded-for-1-28-lakh-pensioners-of-east-singhbhum-money-was-not-received-even-in-chhath/">पूर्वी

सिंहभूम के 1.28 लाख पेंशनरों की फीकी रही दिवाली, छठ में भी नहीं मिला पैसा
राजकुमार सिंह के तीन टैंकर सोमवार से ही इस काम में लगे हैं. इसके अलावा उनके द्वारा ढापू तालाब, नामोटोला तालाब और बावनगोड़ा तालाब की सफाई कराई गई है. तालाबों की तरफ जाने वाले रास्तों में गड्ढों को  मिट्टी से भरकर समतल कराया गया. नामोटोला तालाब की सफाई और घाट तक जाने वाले रास्ते की मरम्मत कराई गई. इसके अलावे उनकी ओर से प्रत्येक वर्ष छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क पूजन सामग्री का वितरण भी किया जाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp