Search

छठ महापर्व : युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने किया कद्दू वितरण

बेरमो : छठ महापर्व की शुरूआत 8 नवंबर से हो गई. चार दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन नहाय-खाय है. इस अवसर पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने छठ व्रतियों के बीच कद्दू का वितरण किया. छठ व्रती प्रात:काल स्नान के बाद कद्दू -भात पकाती है तथा उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं. सुबह के समय राम रतन हाई स्कूल ढ़ोरी के समीप स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के बीच कद्दू बांटा गया. संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने बताया कि लगभग डेढ़ क्विंटल कद्दू का वितरण किया गया. उन्होंने बोकारो प्रशासन से अपील की है कि छठ को ध्यान में रखते हुए फल या पूजन सामग्री उचित मूल्य पर श्रद्धालुओं को सहजता से उपलब्ध हो. उन्होंने प्रशासन से वैसे व्यवसायियों पर अंकुश लगाने की मांग की है जो फल, फूल, सब्जी और पूजन सामग्री अधिक दाम में बेचेंगे. मौके पर राकेश मालाकार, गुरुपद प्रजापति, शंकर गोयल, संतोष श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, नीरज बरनवाल, अश्विनी देव, बसंत राज, राजेश महतो, अश्विन महतो, टेकलाल महतो समेत संघ के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजदू थे. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=182290&action=edit">

दुमका पुलिस की तीसरी आंख खराब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp