में अवैध उत्खनन से भू-धंसान का खतरा
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पलामू में छठ महापर्व संपन्न

Medininagar (Palamu) : गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पलामू व इसके आसपास के क्षेत्रों में छठ महापर्व हर्षोल्लास सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जिले के कोयल नदी समेत विभिन्न सरोवरों, कूपों, नदी, घाटों पर श्रद्धा व आस्था पूर्वक भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित किया. साथ ही लोगों ने करोना से मुक्ति समेत स्वस्थ, दीर्घायु होने,पुत्र पुत्रियों की प्राप्ति व लोक कल्याण की कामना की. छठ पूजा को लेकर बुधवार की शाम जिले के कोयल, सोन एवं अमानत नदी समेत विभिन्न छठ घाटों पर आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी. छठ को लेकर सभी उत्साहित थे. खासकर छठ व्रतियों में खासा उत्साह देखा गया. श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया. कई श्रद्धालु दंडवत करते हुए छठ घाटों पर पहुंचे. नदी व सरोवर के जल में खड़े होकर भगवान सूर्य को अर्ध्य समर्पित किया. हाय छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं ने छठ घाट पर पूरी रात सूर्योपासना की. मेदिनीनगर समेत जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक छठ पूजा की धूम रही. गुरुवार को सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के बाद व्रत का पारण किया गया. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. इसे भी पढ़ें-कुहका">https://lagatar.in/illegal-excavation-in-kuhka-threatens-landslide/">कुहका
में अवैध उत्खनन से भू-धंसान का खतरा
में अवैध उत्खनन से भू-धंसान का खतरा
Leave a Comment