Raipur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने का खबर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ सुबह लगभग 9 बजे दक्षिणी बीजापुर के जंगल में शुरू हुई, बताया कि सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों से भिड़ंत हो गयी. बताया गया कि देर शाम तक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.
12 Naxalites killed in encounter with security forces in Chhattisgarh’s Bijapur district: Police. pic.twitter.com/6pRjcBJcqW
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
अभियान में राज्य के तीन जिलों के जवान शामिल किये गये थे
पुलिस के अनुसार अभियान में राज्य के तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान शामिल किये गये थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मार गिराये गये हैं. इलाके में तलाशी अभियान जारी है
मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बता दें कि इस माह(जनवरी) अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 26 नक्सली ढेर किये जा चुके हैं. इससे पहले 12 जनवरी को बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुए एनकाउंटर में दो महिलाओं समेत पांच माओवादी मारे गये थे.
मुठभेड़ स्थल से SLR सहित कई हथियार बरामद किये गये
आंकड़ों का बात करे तो साल 2024 में राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल से SLR और कई हथियार बरामद किये गये हैं. अभियान में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा के डीआरजी, कोबरा 205, 206, 208, 210ओर 229 बटालियन के जवान शामिल थे.