Search

छत्तीसगढ़ : बीजापुर के जंगल में फिर एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया

Raipur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने का खबर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ सुबह लगभग 9 बजे दक्षिणी बीजापुर के जंगल में शुरू हुई, बताया कि सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों से भिड़ंत हो गयी. बताया गया कि देर शाम तक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.

अभियान में राज्य के तीन जिलों के जवान शामिल किये गये थे

पुलिस के अनुसार अभियान में राज्य के तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई- कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान शामिल किये गये थे. शुरुआती जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 12 नक्सली मार गिराये गये हैं. इलाके में तलाशी अभियान जारी है

मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा 

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बता दें कि इस माह(जनवरी) अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 26 नक्सली ढेर किये जा चुके हैं. इससे पहले 12 जनवरी को बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों के साथ हुए एनकाउंटर में दो महिलाओं समेत पांच माओवादी मारे गये थे.

मुठभेड़ स्थल से SLR सहित कई हथियार बरामद किये गये  

आंकड़ों का बात करे तो साल 2024 में राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल से SLR और कई हथियार बरामद किये गये हैं. अभियान में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा के डीआरजी, कोबरा 205, 206, 208, 210ओर 229 बटालियन के जवान शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp