Search

Chhattisgarh : सीआरपीएफ जवान ने एके-47 से सो रहे साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत

Sukma :  सीआरपीएफ के एक जवान ने सोमवार को एके-47 से बैरक में सो रहे अपने साथियों पर ही फायरिंग कर दी, जिसमें चार जवानों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये. यह घटना छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के शिविर में घटी. इस घटना के सम्बंध में सीआरपीएफ की ओर से कहा गया है कि जवान कथित तौर पर भावनात्मक तनाव से गुजर रहा था, जिस वजह से अचानक उसने मनोवैज्ञानिक संतुलन खो दिया.  राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने  कहा है कि  सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लिंगनपल्ली गांव में सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर गोलीबारी की. इसे भी पढ़ेंं-बंद">https://lagatar.in/bccl-worker-dies-due-to-drowning-in-closed-pokharia/">बंद

पोखरिया में डूबने से बीसीसीएल कर्मी की मौत

बैरक में 45 जवान सो रहे थे

मालूम हो कि आपसी विवाद के बाद हुई गोलीबारी में पिछले करीब 3 वर्ष के दौरान 15 जवानों की मौत हो चुकी है. बताया गया कि आज तड़के लगभग 3.15 बजे जवान रितेश ने अपनी एके-47 राइफल से अन्य जवानों पर गोलीबारी की. इसके बाद अन्य जवानों तथा अधिकारियों ने आरोपी जवान को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि जब रंजन ने बैरक में गोलीबारी की तब वहां करीब 45 जवान सो रहे थे. उन्होंने बताया कि रंजन तब तक गोलियां चलाता रहा जब तक उसकी राइफल में गोलियां खत्म नहीं हो गयी. बाद में वहां मौजूद जवानों ने रंजन पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि रंजन और अन्य जवान पिछले दो-तीन दिनों से एक-दूसरे का मजाक उड़ा रहे थे और एक-दूसरे को चिढ़ा रहे थे. उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका है कि रंजन ने इससे नाराज होकर यह कदम उठाया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp