VIDEO | Bhilai: Former Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel)">https://twitter.com/bhupeshbaghel?ref_src=twsrc%5Etfw">@bhupeshbaghel)
">https://t.co/Pm1B2Oc0LJ">pic.twitter.com/Pm1B2Oc0LJ
says, "Around 7.30 in the morning, ED officers came. I welcomed them. Some of them went to the block where my family members reside. After a while, I asked for the search warrant and a… pic.twitter.com/Pm1B2Oc0LJ
— Press Trust of India (@PTI_News) March">https://twitter.com/PTI_News/status/1899084362429423779?ref_src=twsrc%5Etfw">March
10, 2025
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास के बाहर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन
दूसरी ओर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास के बाहर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भिलाई पहुंच गये हैं. हालंकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है कि ईडी ने अब तक रेड में कितनी रिकवरी की है, लेकिन पुलिस की सुरक्षा में बघेल के बंगले में नोट गिनने की मशीन लेकर बैंककर्मी गये हैं.कांग्रेस विधायकों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा किया
आज सुबह भूपेश बघेल के घर के बाहर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कीमुक्की भी हुई है.इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा किया. सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में आसन के पास आ गये. इसके बाद कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया।. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार में कथित भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने वालों को केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल कर निशाना बनाया जा रहा है.ED की कार्रवाई को भूपेश बघेल ने राजनैतिक षड्यंत्र बताया, कहा, 33 लाख रुपये ले गये
ED की कार्रवाई को भूपेश बघेल ने राजनैतिक षड्यंत्र बताया है. कहा कि, भाजपा ED का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए कर रही है. कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है और सरकार को इस तरह की रणनीति बंद करनी चाहिए. उन्होंने कहा वे अपने साथ अलग-अलग परिवार के सदस्यों से करीब 33 लाख रुपये ले गए हैं. हमने कहा कि हम खेती करते हैं, डेयरी चलाते हैं और हमारे पास नकदी है, हम लिखित में इस रकम का ब्योरा लेंगे. उन्होंने सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इतनी रकम के लिए पूरा मामला खड़ा कर दिया. मैंने उनसे पूछा कि वे किस बात की जांच कर रहे हैं? अब विधानसभा में सवाल उठाना अपराध बन गया है. मैंने विधानसभा में सवाल उठाया और यह हुआ. https://www.swadeshnews.in/officials-arrived-at-bhupesh-baghels-house-with-a-note-counting-machine-congress-leaders-continue-to-protest">https://www.swadeshnews.in/officials-arrived-at-bhupesh-baghels-house-with-a-note-counting-machine-congress-leaders-continue-to-protest">https://www.swadeshnews.in/officials-arrived-at-bhupesh-baghels-house-with-a-note-counting-machine-congress-leaders-continue-to-protestहर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Leave a Comment