Search

छत्तीसगढ़ : पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की रेड, नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे बैंककर्मी

 भूपेश बघेल ने कहा,  वे अपने साथ अलग-अलग परिवार के सदस्यों से करीब 33 लाख रुपये ले गये हैं.  हमने कहा कि हम खेती करते हैं, डेयरी चलाते हैं और हमारे पास नकदी है, हम लिखित में इस रकम का ब्योरा लेंगे. उन्होंने   मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इतनी रकम के लिए मामला खड़ा कर दिया Raipur : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके पुत्र चैतन्य बघेल सहित उनके 14 करीबियों के ठिकाने पर ईडी की रेड के कारण राज्य की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. बता दें कि आज सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके पुत्र चैतन्य बघेल के यहां छापा मारा. ईडी ने शराब घोटाले के मामले को लेकर रेड की है खबरों के अनुसार भूपेश बघेल के घर दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारियों ने नोट गिनने के लिए मशीन मंगवाई. बैंक कर्मचारी पुलिस की सुरक्षा में नोट गिनने की मशीन लेकर पूर्व सीएम के घर पहुंचे हैं.

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास के बाहर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन

दूसरी ओर ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास के बाहर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू सहित प्रदेश कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भिलाई पहुंच गये हैं. हालंकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है कि ईडी ने अब तक रेड में कितनी रिकवरी की है, लेकिन पुलिस की सुरक्षा में बघेल के बंगले में नोट गिनने की मशीन लेकर बैंककर्मी गये हैं.

कांग्रेस विधायकों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा किया

आज सुबह भूपेश बघेल के घर के बाहर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कीमुक्की भी हुई है.इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा किया. सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन में आसन के पास आ गये.  इसके बाद  कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया।. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने  आरोप लगाया कि  सरकार में कथित भ्रष्टाचार पर सवाल उठाने वालों को केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल कर निशाना बनाया जा रहा है.

ED की कार्रवाई को भूपेश बघेल ने राजनैतिक षड्यंत्र बताया, कहा, 33 लाख रुपये ले गये

ED की कार्रवाई को भूपेश बघेल ने राजनैतिक षड्यंत्र बताया है.  कहा कि, भाजपा ED का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए कर रही है.  कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है और सरकार को इस तरह की रणनीति बंद करनी चाहिए.  उन्होंने  कहा वे अपने साथ अलग-अलग परिवार के सदस्यों से करीब 33 लाख रुपये ले गए हैं.  हमने कहा कि हम खेती करते हैं, डेयरी चलाते हैं और हमारे पास नकदी है, हम लिखित में इस रकम का ब्योरा लेंगे. उन्होंने सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इतनी रकम के लिए पूरा मामला खड़ा कर दिया. मैंने उनसे पूछा कि वे किस बात की जांच कर रहे हैं? अब विधानसभा में सवाल उठाना अपराध बन गया है. मैंने विधानसभा में सवाल उठाया और यह हुआ. https://www.swadeshnews.in/officials-arrived-at-bhupesh-baghels-house-with-a-note-counting-machine-congress-leaders-continue-to-protest">https://www.swadeshnews.in/officials-arrived-at-bhupesh-baghels-house-with-a-note-counting-machine-congress-leaders-continue-to-protest">https://www.swadeshnews.in/officials-arrived-at-bhupesh-baghels-house-with-a-note-counting-machine-congress-leaders-continue-to-protest

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp