Search

Chhattisgarh : सुकमा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

Raipur : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली को मार गिराया गया. इस कार्रवाई में एक जवान शहीद हो गया. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. https://twitter.com/PTI_News/status/1925774949442105673

नक्सल अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबल जैसे ही जंगल में पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक नक्सली मारा गया. हालांकि, इस मुठभेड़ में एक बहादुर जवान ने भी अपनी जान गंवा दी. नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल और सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 210वीं बटालियन के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें : प्रज्ञा">https://lagatar.in/pragya-singh-elected-general-secretary-of-scba-fights-case-for-jharkhand-in-sc/">प्रज्ञा

सिंह चुनी गयीं SCBA की महासचिव, झारखंड के लिए SC में लड़ती हैं केस
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी घटना के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. सुरक्षाबल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई और नक्सली घटनास्थल के आसपास न छिपा हो. इधर बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई जारी है. इसे भी पढ़ें : ज्योति">https://lagatar.in/tv-anchors-and-social-media-experts-are-hiding-the-real-issues-in-the-name-of-jyoti-malhotra/">ज्योति

मल्होत्रा के बहाने असली मुद्दे गायब करते टीवी एंकर्स व सोशल मीडिया के धुरंधर

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp