युवक का नाम प्रकाश बंजारा बताया जा रहा
जुर्माने की यह बड़ी रकम मानी जा रही है. जिसने नियमों का उल्लंघन किया उसका नाम प्रकाश बंजारा बताया जा रहा है. प्रकाश बंजारा जगह- जगह जाकर अपनी बाइक से पानी जमा करके रखने वाला ड्रम बेचा करता था. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर के चौराहे के पास ट्रैफिक पुलिस ने इस व्यक्ति को रोका और गाड़ी के सारे कागजात मांगे. परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी कागजात की जांच की. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-who-reached-tn-to-see-jallikattu-said-modi-government-is-plotting-to-ruin-farmers/17932/">राहुलगांधी जल्लीकट्टू देखने तमिलनाडु पहुंचे, बोले, मोदी सरकार किसानों को बर्बाद करने की साजिश रच रही है उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था, बिना रजिस्ट्रेशन कराये ही वह मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ गया. उसने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था. इसके साथ ही गाड़ी का बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई अहम दस्तावेज भी उसके पास नहीं थे.
जानें किन दस्तावेजों के ना रहने पर लगा जुर्माना
परिवहन विभाग ने इस लापरवाही के लिए उस पर 1 लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना ठोका. इसमें 1000 रुपये हेलमेट न पहनने के लिए , 2000 रुपये गाड़ी का बीमा न कराने पर, 5000 रुपये का जुर्माना गाड़ी का रजिस्ट्रेशन न कराने पर और 5000 रुपये का फाइन वैध ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर किया गया है. वाहन विक्रेता द्वारा वाहन की बिक्री के दौरान CH -VII 182 A -1 का उल्लंघन करने के लिए एक लाख रुपये का बड़ा जुर्माना लगाया गया है. इसे भी देखें-

Leave a Comment