Search

जी न्यूज के एंकर को गिरफ्तार करने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस टापते रह गयी, गाजियाबाद पुलिस ने रोका, नोएडा पुलिस ने मारी बाजी, हिरासत में लिया

NewDelhi : राहुल गांधी के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन आज मंगलवार सुबह हिरासत में लिये गये. लेकिन उन्हें हिरासत में लिये जाने का घटनाक्रम बड़ा नाटकीय रहा. आज सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस तड़के 5.30 रोहित के नियो स्कॉर्टिस सोसाइटी(इंदिरापुरम) स्थित घर पर पहुंची. दरवाजे पर छत्तीसगढ़ की पुलिस देख रोहित ने ट्वीट कर UP पुलिस से मदद की गुहार लगाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ASP गाजियाबाद और ADG जोन लखनऊ से भी मदद मांगी. गाजियाबाद पुलिस ने उनके ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया.  इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/how-chess-was-won-in-maharashtra-cm-eknath-shinde-pointed-to-that-wazir/">महाराष्ट्र

में शतरंज की बाजी कैसे जीती गयी, सीएम एकनाथ शिंदे ने उस वजीर की ओर इशारा किया

रायपुर पुलिस ने ट्वीट कर एंकर से आग्रह किया, जांच में सहयोग करें

इस क्रम में रायपुर पुलिस ने  ट्वीट कर एंकर से आग्रह किया कि वे जांच में सहयोग करें. तभी गाजियाबाद के इंदिरापुरम की पुलिस रोहित के घर पहुंच गयी. वहां रोहित की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और इंदिरापुरम पुलिस के बीच भिड़ंत हो गयी. इसी बीच परिदृश्य बदल गया. नोएडा पुलिस ने एंट्री मारी और कहा कि  थाना सेक्टर 20 में भी रोहित के खिलाफ केस दर्ज है,  उसने  रायपुर पुलिस के सामने रोहित को हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गयी.  रायपुर पुलिस टापते रह गयी. बिना UP पुलिस की इजाजत के गिरफ्तारी को लेकर रायपुर और गाजियाबाद पुलिस के बीच बहस शुरू हो गयी है. नोएडा पुलिस भी मामले मे कूद पड़ी है. तर्क दिया कि उनके यहां एंकर रोहित के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है. हालांकि, केस कब दर्ज किया गया था, इसका जवाब नहीं मिला है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के सीओ अभय मिश्रा ने रोहित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.  इसे भी पढ़ें : NPPA">https://lagatar.in/nppa-fixed-prices-of-84-medicines-including-paracetamol-pharma-companies-will-no-longer-be-able-to-sell-medicines-at-higher-prices/">NPPA

ने पैरासिटामोल सहित 84 दवाओं की कीमतें की तय, फार्मा कंपनियां अब ज्यादा दाम पर नहीं बेच सकेंगी दवाएं

छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है

रोहित रंजन ने मंगलवार सुबह 6.16 बजे ट्वीट किया. उसमें लिखा कि बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिये छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है. क्या ये कानूनन सही है, रोहित ने यह ट्वीट UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ASP गाजियाबाद और ADG जोन लखनऊ को टैग भी किया. रोहित रंजन के ट्वीट पर दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा,प्लीज हेल्प शलभमणि त्रिपाठी जी. शलभमणि त्रिपाठी ने बग्गा के इस टवीट के जवाब में लिखा है, जी.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा, सूचित करने का कोई नियम नहीं

एंकर रोहित रंजन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने लिखा, सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है. फिर भी, अब उन्हें सूचित किया गया है. पुलिस टीम ने आपको कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है. उन्हें वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना पक्ष अदालत में रखना चाहिए.

एंकर के खिलाफ छत्तीसगढ़-राजस्थान में केस दर्ज हैं

कांग्रेस का आरोप है कि पिछले दिनों एंकर रोहित रंजन ने अपने स्पेशल टीवी शो में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया. इससे उनकी छवि धूमिल हुई. इस मामले में छत्तीसगढ़ में एक FIR दर्ज हुई है. दो दिन पहले नोएडा में टीवी चैनल के बाहर प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने के आरोप में 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी. रोहित रंजन पर राजस्थान में भी इस बयान को लेकर मुकदमे दर्ज हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp