alt="" width="225" height="300" /> तेतलीघाट से बहदा गांव तक सड़क पक्कीकरण को लेकर सभी सरकारी अधिकारी, सांसद, विधायक को फरियाद की जा चुकी है. कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आ रहा है. आक्रोशित गांव के ग्रामीण अब ऐसा कदम उठाएंगे जिससे सरकार के कानांे तक आवाज पहुंच सके. गांव वालांे ने एक साथ फैसला लिया कि आगामी सोमवार से बहदा गांव से गुजरने वाली सभी चार चक्का वाहनों को रोका जायेगा. जब तक सड़क की मरम्मत नहीं की जाती तब तक गाड़ी का परिचालन बंद रहेगा. बैठक की सूचना स्थानीय थाना में देने की सहमति बनी. मौके पर मंगल सिंह माझी, सोहन माझी, मुगडू गहराई, मांछुवा चंपिया, दुला चापिया, समेत दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे. [wpse_comments_template]
छोटानागरा: जर्जर सड़क से परेशान बहदा के ग्रामीण सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए ठप करेंगे परिचालन

Manoharpur : छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहदा गांव के ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली से परेशान होकर अब सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए सड़क पर परिचालन ठप करने की घोषणा की है. इसे लेकर वार्ड सदस्य कामेश्वर माझी की मौजूदगी में ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान चर्चा की गई कि सरकार बहदा गांव तक आने वाली सिर्फ 4 किलोमीटर जर्जर सड़क के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है. जबकि पड़ोसी गांव कुमड़ी गांव में सड़क से लेकर पुल पुलिया सभी का निर्माण हो रहा है. निर्माण कार्य में बड़े-बड़े हाइवा ट्रक गांव से गुजर रहे हैं. जिसके कारण सड़क और भी खराब हो गया है. लोगों को पैदल चलना भी अब मुश्किल हो गया है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/bahda-road-1-225x300.jpg"
alt="" width="225" height="300" /> तेतलीघाट से बहदा गांव तक सड़क पक्कीकरण को लेकर सभी सरकारी अधिकारी, सांसद, विधायक को फरियाद की जा चुकी है. कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आ रहा है. आक्रोशित गांव के ग्रामीण अब ऐसा कदम उठाएंगे जिससे सरकार के कानांे तक आवाज पहुंच सके. गांव वालांे ने एक साथ फैसला लिया कि आगामी सोमवार से बहदा गांव से गुजरने वाली सभी चार चक्का वाहनों को रोका जायेगा. जब तक सड़क की मरम्मत नहीं की जाती तब तक गाड़ी का परिचालन बंद रहेगा. बैठक की सूचना स्थानीय थाना में देने की सहमति बनी. मौके पर मंगल सिंह माझी, सोहन माझी, मुगडू गहराई, मांछुवा चंपिया, दुला चापिया, समेत दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे. [wpse_comments_template]
alt="" width="225" height="300" /> तेतलीघाट से बहदा गांव तक सड़क पक्कीकरण को लेकर सभी सरकारी अधिकारी, सांसद, विधायक को फरियाद की जा चुकी है. कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आ रहा है. आक्रोशित गांव के ग्रामीण अब ऐसा कदम उठाएंगे जिससे सरकार के कानांे तक आवाज पहुंच सके. गांव वालांे ने एक साथ फैसला लिया कि आगामी सोमवार से बहदा गांव से गुजरने वाली सभी चार चक्का वाहनों को रोका जायेगा. जब तक सड़क की मरम्मत नहीं की जाती तब तक गाड़ी का परिचालन बंद रहेगा. बैठक की सूचना स्थानीय थाना में देने की सहमति बनी. मौके पर मंगल सिंह माझी, सोहन माझी, मुगडू गहराई, मांछुवा चंपिया, दुला चापिया, समेत दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment