Chicago : अमेरिका के शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान फायरिंग की गई. गोली लगने से 6 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 59 लोग घायल हो गये. घटना में शामिल एक आरोपी रॉबर्ट क्रिमो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रॉबर्ट क्रिमो की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है. घटना के घंटों बाद युवक को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर इलिनॉय के हाइलैंड पार्क में हुई है. पढ़ें – करण जौहर नहीं रणवीर सिंह करेंगे Bigg Boss OTT 2 को होस्ट, अर्जुन बिजलानी होंगे शो को पहले कंटेस्टेंट
इसे भी पढ़ें – सरायकेला : रथ यात्रा परंपरा : हेरा पंचमी पर होगा रथभांगिनी
फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया
गिरफ्तार युवक से एफबीआई समेत अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका के शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हुई. फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते चारों तरफ अफरातफरी मच गई. आजादी का जश्न मातम में बदल गया. हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागता हुआ दिखा.
अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे शिकागो के इलिनोइस में हाईलैंड पार्क में आजादी की परेड निकल रही थी. लेकिन अचानक अफरातफरी मच गई.एक सिरफिर ने परेड में शामिल लोगों को अंधाधंधु फायरिंग करने लगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को गोली लगी. जिसके बाद आगे होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.
पूरे इलाके में ड्रेन कैमरे से नजर रखी जा रही
हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है.ड्रेन कैमरे से नजर रखी जा रही है. पुलिस ने कहा कि हम स्वतंत्रता दिवस परेड रूट में हुई फायरिंग में स्थानीय हाईलैंड पार्क पुलिस की सहायता कर रहे हैं. कृपया जिस जगह यह घटना हुई है वहां से दूर रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों को स्थिति संभालने दें.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से एक राइफल बरामद की गई है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की जा रही है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. राहत और बचाव कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – रांची : न आंधी- न पानी, फिर भी पावर कट, लोग परेशान
Leave a Reply