Congress Leader P Chidambaram predicts - "Opposition will not be intact in future, BJP is a formidable organization" Even Rahul Gandhi`s close aides know Congress has no future!pic.twitter.com/1JSgKCRFRb
">https://t.co/1JSgKCRFRb">pic.twitter.com/1JSgKCRFRb
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) May">https://twitter.com/pradip103/status/1923206105204916575?ref_src=twsrc%5Etfw">May
16, 2025
भाजपा ने आज शुक्रवार को पी चिदंबरम के बयान के हवाले से कहा, अब राहुल गांधी के करीबी नेता भी मान रहे हैं कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है. गठबंधन केवल स्वार्थ के लिए बनाया गया था : भाजपा भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने इंडी गठबंधन और कांग्रेस पार्टी को सच्चाई का सामना कराया है.गठबंधन केवल स्वार्थ के लिए बनाया गया था. कांग्रेस पार्टी सच्चाई का सामना करे. यह उनका एक `कुश्ती-दोस्ती` मॉडल है, वाम-कांग्रेस केरल में कुश्ती लड़ेंगे और दिल्ली में दोस्त बनेंगे, टीएमसी-कांग्रेस बंगाल में कुश्ती लड़ेंगे और दिल्ली में दोस्त बनेंगे... यह प्रतिबद्धता का गठबंधन नहीं बल्कि सुविधा का गठबंधन है, जनता ने उन्हें नकार दिया है और इसलिए यह एक टुकड़े-टुकड़े गठबंधन बन गया है. भाजपा से मुकाबला करना है तो फिर संगठन मजबूत करना होगा. पी. चिदंबरम ने एक कार्यक्रम में कहा, यदि आपको भाजपा से मुकाबला करना है तो फिर संगठन मजबूत करना होगा. कहा कि मैंने आज तक नहीं देखा कि कोई पार्टी(भाजपा) संगठन के तौर पर इतनी मजबूत होगी. कहा कि यह एक मशीनरी की तरह काम कर रही है. दो मशीनें ऐसी हैं, जो नीचे तक पूरी मशीनरी को काबू में रखे हुए है. पी चिदंबरम ने कहा कि 2024 के चुनाव के नतीजों को कोई नजरअंदाज कर सकता है क्या? फिर उन्होंने पूछा, यह भी एक सवाल है कि क्या विपक्ष एकजुट है. विपक्षी अलायंस का भविष्य उज्ज्वल नहीं पी चिदंबरम ने सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की एक पुस्तक के विमोचन समारोह में कहा की INDIA अलायंस का भविष्य बहुत उज्ज्वल नहीं दिखता, यदि अलायंस अब भी पहले की तरह कायम है तो मुझे खुशी होगी, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता नहीं है. शशि थरूर लगातार मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं कांग्रेस पी चिदंबरम के बयान से असहज है. इससे पूर्व केरल के तिरुअनंतपुरम सांसद शशि थरूर लगातार मोदी सरकार की तारीफ कर रहे हैं. कांग्रेस की नीतियों पर वह कई बार असहमत हो चुके हैं. केरल कांग्रेस शशि थरूर के बयानों पर आपत्ति जता चुकी है. दिल्ली में भी पार्टा के बड़े नेताओं के अनुसार थरूर अब लक्ष्मण रेखा पार चुके है. उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए. अब चिदंबरम के बयान पर बवाल मचा हुआ है. भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट मेकर कहा, `कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की भविष्यवाणी है. भविष्य में विपक्ष एकजुट नहीं रहेगा, जबकि भाजपा एक मजबूत संगठन है, इसे भी पढ़ें : भुज">https://lagatar.in/rajnath-said-at-bhuj-air-force-station-the-enemy-was-finished-in-23-minutes/">भुज#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/cwMMRcl5Lm">pic.twitter.com/cwMMRcl5Lm
| Delhi: On statement of Congress leader P. Chidambaram, BJP leader Shehzad Poonawalla says, "Senior Congress leader P. Chidambaram has made the INDI alliance and Congress party face the truth. The INDI alliance was formed only out of selfishness. Congress party face the… pic.twitter.com/cwMMRcl5Lm
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1923245369296564433?ref_src=twsrc%5Etfw">May
16, 2025
एयर फोर्स स्टेशन में बोले राजनाथ, 23 मिनट में दुश्मन को निपटा दिया