New Delhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि संपत्ति के पुनर्वितरण और विरासत कर से जुड़े मनगढ़ंत विवाद से पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस लोकसभा चुनाव में डरी हुई है. वह झूठ का सहारा ले रही है क्योंकि मोदी की गारंटी कोई असर छोड़ने में कामयाब नहीं रही. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पार्टी का यह चुनावी दस्तावेज किसी धर्म विशेष के लिए नहीं
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष रहे चिदंबरम ने यह भी कहा कि पार्टी का यह चुनावी दस्तावेज किसी धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी वर्गों के लिए न्याय का वादा करता है. चिदंबरम ने आज गुरुवार एक बयान में कहा, यह स्पष्ट है कि भाजपा कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र 2024 से घबरा गयी है. घोषणापत्र ने लोगों, विशेषकर गरीबों और मध्यम वर्ग के मन में गहरी छाप छोड़ी है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि घोषणापत्र अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, युवाओं और महिलाओं को नयी आशा देता है.
कांग्रेस सरकार ने संपत्ति शुल्क को 1985 में समाप्त कर दिया था
उन्होंने दावा किया कि संपत्ति के पुनर्वितरण और विरासत कर पर मनगढ़ंत विवाद उस डर का संकेत देता है जिसने भाजपा को पूरी तरह से जकड़ लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में इन दोनों विषयों को लेकर कोई बात नहीं की गयी है. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, मैं लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार ने संपत्ति शुल्क को 1985 में समाप्त कर दिया था. संपत्ति कर को 2015 में भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र तीन जादुई शब्दों काम, धन और कल्याण पर आधारित है. चिदंबरम ने कहा, काम का मतलब है कि हम लाखों लोगों के लिए अधिक नौकरियां पैदा करेंगे.
हम ऐसी नीतियां अपनायेंगे जिससे संपत्ति का सृजन होगा
धन का मतलब है कि हम ऐसी नीतियां अपनायेंगे जिससे संपत्ति का सृजन होगा और हमारी जीडीपी तेजी से बढ़ेगी. कल्याण का मतलब है कि ऐसे उपाय होंगे जो लोगों की आय और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करेंगे. चिदंबरम के अनुसार, कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गये वादे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गये हैं. उन्होंने कहा, भाजपा की मोदी की गारंटी बिना कोई असर छोड़े गायब हो गयी, इसलिए भाजपा चीजों को तोड़ने-मरोड़ने, झूठ और दुरुपयोग की अपनी पुरानी चाल पर वापस आ गयी है. चिदंबरम ने कहा, मुझे यकीन है कि लोग भाजपा के खतरनाक और विभाजनकारी खेल को देखेंगे और एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो विकास, समानता और न्याय के युग की शुरुआत करे.
[wpse_comments_template]