अपने और परिवार पर बताया जान का खतरा, मांगा अंगरक्षक
चंद्रगुप्त कोल परियोजना और चट्टी बरियातू कोल परियोजना में अपने निजी स्वार्थ की खातिर वर्चस्व कायम करना चाहते हैं योगेंद्र साव : मुखिया महेश प्रसाद साव
Ranchi : हजारीबाग स्थित केरेडारी की पचड़ा पंचायत के मुखिया महेश प्रसाद साव ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में एसपी को पत्र लिखा है. इसमें लिखा गया गया है कि सिझुवा में 21 मार्च को चंद्रगुप्त कोल परियोजना की अधिग्रहित जमीन संबंधी मामले में बैठक बुलाई थी. इसमें गैरमजरूआ व जंगल-झाड़ी आदि की भूमि से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने पर विचार करने के लिए आमसभा बुलाई गई थी. वहां वह भी पहुंचे थे. आमसभा में पहले तैयार की गई रणनीति के तहत झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव ने महिला-पुरुषों को ललकार कर उनके खिलाफ नारेबाजी कराई. इतना ही नहीं गाली-ग्लौज कराते हुए जाने से मारने के लिए भी लोगों को ललकारा. वह भयवश अपनी स्कॉर्पियो (जेएच02एबी3674) में जाकर बैठे गए. उन्होंने एसपी को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि इस संदर्भ में उनके पास वीडियो भी मौजूद है.
इसे भी पढ़ें :सरहुल का संदेश, प्रकृति के बिना मनुष्य का अस्तित्व नहीं : राज्यपाल
योगेन्द्र साव ने दी थी धमकी- मुखिया महेश प्रसाद
मुखिया महेश प्रसाद इस बात का जिक्र किया है कि अगर सुरेश कुमार साव, संतोष कुमार, तेजो साव, मिथुन पासवान, रामकिशुन साव आदि ने उन्हें बचाया, अन्यथा योगेंद्र साव उन्हें जान से मरवाने में कामयाब हो जाते. इससे पहले उन्होंने 20 फरवरी को चट्टीबरियातू कोल परियोजना में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य शुरू कराने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने पत्र में लिखा है कि उस दौरान भी पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने उन्हें धमकी दी थी. मुखिया ने एसपी को लिखे पत्र में कहा है कि वह मुखिया संघ के जिला महासचिव और कांग्रेस के जिला सचिव भी हैं. वह पूरे जिले में राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में सहयोग के लिए जिले भर का भ्रमण करते हैं. 25 अगस्त को भी योगेंद्र साव ने उन्हें धमकी दी थी, जिसके बारे में उस वक्त भी एसपी को पत्र लिखा था. पत्र में इस बात का जिक्र है कि योगेंद्र साव चंद्रगुप्त कोल परियोजना और चट्टीबरियातू कोल परियोजना में अपने निजी स्वार्थ की खातिर वर्चस्व कायम करना चाहते हैं. मुखिया ने एसपी से सुरक्षा के लिए अंगरक्षक की मांग करते हुए कहा है कि पूर्वमंत्री योगेंद्र साव से उनके और उनके परिवार को जान का खतरा है.
आरोप बेबुनियाद, मुखिया खुद कंपनी की दलाली करते हैं : योगेंद्र साव
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जब उन पर मुखिया द्वारा लगाए गए आरोप के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा सारे आरोप बेबुनियाद है. मुखिया तो खुद कंपनी की दलाली करते हैं. जनता उनका विरोध कर रही है. हमलोग किसी के जानमाल को नुकसान पहुंचाने की राजनीति नहीं करते हैं. हमलोगों की बदौलत ही महेश प्रसाद मुखिया का चुनाव जीते हैं. उसके साथ नाम जुड़ने से भी हमें घिन्न आती है. मुखिया फर्जी आमसभा कराते हैं, जहां आमसभा होनी चाहिए, वहां नहीं करते हैं. ग्रामीण ही उसका विरोध कर रहे हैं. हमलोगों ने तो संघर्ष से जगह बनाया है. आज भी जनता के लिए संघर्ष करते हैं. मुखिया गलत कर रहा है, तो जनता विरोध कर रही है, हमलोगों को उससे कुछ लेना-देना नहीं है. हां, जहां कोई गलत करेगा, तो उसका विरोध करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने UAPA कानून पर पलटा 2011 का फैसला, माना, प्रतिबंधित संगठन का सदस्य होना भी क्राईम
[wpse_comments_template]