Gawan (Giridih) : गावां के बीडीओ महेन्द्र रविदास ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में अबुआ आवास, आम बागवानी, कुआं निर्माण समेत अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बीडीओ ने सभी लंबित योजनाओं के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि बरसात नजदीक है, इसलिए कुआं निर्माण की योजनाओं को जल्द पूरा कराएं. बैठक में बीपीओ भिखदेव पासवान, राकेश कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, आरती देवी, मुन्नी कुमारी, प्रियंका कुमारी, चन्दन कुमार, अमित कुमार, अनिता देवी, बसंत कुमार, कार्तिक विश्वकर्मा, कन्हाई राम, गुरुसहाय रविदास उपस्थित थे.
सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गोरियांचू की टीम बनी विजेता
Gawan (Giridih) : गावां प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता (अंडर 15) मंगलवार को गावां के खेल मैदान में खेली गई. प्रतियोगिता में उमवि गोरियांचू की टीम विजेता बनी, जबकि उत्क्रमित उवि पसनौर की टीम दूसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया. बीपीओ गंगाधर पांडेय ने कहा कि शेष प्रतियोगिताओं के आयोजन की सूचना जल्द ही दे दी जायेगी. मौके पर बीईईओ तितुलाल मंडल समेत सभी सीआरपी, बीआरपी, उपस्थित थे.
करंट से एक हाथ गवा चुके ठेकाकर्मी का अनशन समाप्त
Tisri (Giridih) : पॉवर सब स्टेशन में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से एक हाथ गंवा चुके ठेकाकर्मी विपुल सिंह नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के समक्ष अनशन पर बैठ गया. विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद उसने दूसरे दिन मंगलवार को अनशन समाप्त कर दिया. मंगलवार की शाम गिरिडीह प्रमंडल के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता के मौखिक आदेश के बाद सहायक विद्युत अभियंता विनोद कुमार ने लिखित आश्वासन दिया. उन्होंने विपुल सिंह को 15 जून से हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन में में योगदान देंगे. इसके बाद सब डिवीजन ऑफिस के बड़ा बाबू मनोज सिंह सुमित व अन्य कर्मियों ने ठेकाकर्मी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विभाग के पदाधिकारीयों से बातचीत कर विपुल को पुनः काम पर रखने की सिफारिश की थी. ठेका कर्मी के आंदोलन की सूचना मिलने के बाद धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मंगलवार को मौके पर पहुंचे और विपुल सिंह के समर्थन में धरने पर बैठ गए. उन्होंने विभाग के एसडीओ से फोन पर बात भी की. मौके पर डब्लू सिंह, मुन्ना गुप्ता, महताब अंसारी, जीतेंद्र विश्वकर्मा, विकास गुप्ता, नितेश सिंह आदि मौजूद थे
कुलगो टोल प्लाजा पर अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त
Dumri (Giridih) : गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर निमियांघाट व डुमरी थाना की पुलिस ने कोयला तस्करों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सोमवार की रात एनएच-2 पर कुलगो टोल प्लाजा के समीप अवैध कोयला लदे एक ट्रक जेएच 10 बीएन 2720 को पकड़ा. ट्रक पर करीब 30 टन कोयला लोड था. खान निरीक्षक के आवेदन पर ट्रक के मालिक, चालक समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापामारी टीम में डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियांघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, एएसआई परमेश्वर टोप्पो सहित अन्य जवान शामिल थे.
पशु तस्करी में संलिप्त वाहन जब्त,चालक गिरफ्तार
Bengabad (Giridih) : बेंगाबाद पुलिस ने पशुओं को खरीदकर कर तस्करी के लिए ले जाने के संदेह में मंगलवार को एक खाली पिकअप वाहन को पकड़ा है. पुलिस ने वाहन के चालक धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की गस्ती दल ने छोटकी खरगडीहा-ओझाडीह मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन को पकड़ लिया. पूछताछ में चालक स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई, जिसमें जगह-जगह से पशुओं को खरीदकर तस्करी के लिए भेजे जाने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस पिकअप वाहन को जब्त कर थाना ले आई और कांड संख्या 78/24 दर्ज करते हुए चालक धर्मेन्द्र कुमार को जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें : कोडरमा-गया रेलखंड पर बम पाए जाने की खबर!
Leave a Reply