Search

मुख्य चुनाव आयुक्त ने झारखंड के चुनाव पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की

Ranchi: भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने नई दिल्ली में झारखंड के फ्रंटलाइन चुनाव पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में 402 प्रतिभागी शामिल हैं, जिनमें डीइओ, ईआरओ और बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल हैं. इसे भी पढ़ें -संभल">https://lagatar.in/sambhal-jama-masjid-survey-setback-to-muslim-side-from-hc-civil-revision-petition-rejected/">संभल

जामा मस्जिद सर्वे : HC से मुस्लिम पक्ष को झटका, सिविल रिवीजन याचिका खारिज
मुख्य चुनाव आयुक्त की सराहना
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं के नामांकन के दौरान झारखंड में जमीनी स्तर पर प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित अनुकरणीय कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया, जो आरपी अधिनियम 1950 की धारा 24 (ए) और 24 (बी) के तहत प्रथम और द्वितीय अपील के प्रावधानों से परिचित होंगे.
कार्यक्रम के उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, मतदाताओं के पंजीकरण नियम 1960, चुनाव संचालन नियम, 1961 और समय-समय पर ईसीआई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सख्ती से कार्य करने के लिए प्रशिक्षित करना है.
प्रशिक्षण की विशेषताएं
प्रशिक्षण में इंटरैक्टिव सत्र, रोल प्ले, घर-घर सर्वेक्षण का अनुकरण, केस स्टडी और फॉर्म 6, 7 और 8 भरने के लिए व्यावहारिक अभ्यास शामिल हैं. इसके अलावा प्रशिक्षुओं को मॉक पोल के संचालन सहित ईवीएम और वीवीपैट का तकनीकी प्रदर्शन और प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -जेएससीए">https://lagatar.in/cm-congratulates-the-newly-elected-office-bearers-of-jsca/">जेएससीए

के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सीएम ने दी बधाई
Follow us on WhatsApp