Search

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा व इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

NewDelhi : देश में बढ़ते कोरोना केस से चारों तरफ हाहाकार है. 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नये मरीज मिले हैं. कई नेता भी इसकी चपेट में हैं. वहीं कोरोना की चपेट में नये मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा भी आ गये हैं. सुशील चंद्र के साथ ही इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. चुनाव आयोग के दोनों शीर्ष अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से सबमें हड़कंप है. बता दें कि सुनील अरोड़ा के बाद सुशील चंद्रा को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है.

देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नये मरीज मिले हैं. अब देश में संक्रमित लोगों की संख्या 1,53,21,089 हो गयी है. वहीं 24 घंटे में 1761 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गयी है. देश में कुल एक्टिव केस 20,31,977 है. जबकि अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या कुल 1,31,08,582 है.

मनमोहन सिंह भी हुए कोरोना पॉजिटिव

वहीं सोमवार कोदेश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया. वे कोरोना संक्रमित हो गये हैं.  जान लें कि मनमोहन सिंह  को वैक्सीन का पहला डोज 3 मार्च और दूसरा डोज 4 अप्रैल को दिया गया था. यानी वे दूसरे डोज के बाद 2 हफ्ते का समय भी पूरा कर चुके थे. बता दें कि  मनमोहन सिंह ने रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना से निपटने के लिए 5 सुझाव भी दिये थे.

Follow us on WhatsApp