Search

मुख्य चुनाव आयुक्त का झारखंड दौरा, मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा-अर्चना

Ranchi :  मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन, शनिवार को वे रामगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने सीसीएल गेस्ट हाउस, रजरप्पा में आयोजित "एक्सपीरियंस शेयरिंग" कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2024 में भाग लेने वाले वॉलेंटियर्स के अनुभव साझा करना था. कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में वॉलेंटियर्स की अहम भूमिका की सराहना की. उन्होंने स्वयं भी अपने अनुभव साझा किए और वॉलेंटियर्स के अनुभवों से सीखने की कोशिश की.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार, रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp