Search

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया कई बूथों का औचक निरीक्षण

Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बुधवार को चाईबासा के प्राथमिक विद्यालय-उलीहातु बूथ संख्या-16,राजकीयकृत मध्य विद्यालय-सिंद्री बूथ संख्या-10,11,12, नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय-चाईबासा बूथ संख्या-96, 97 तथा श्रद्धानंद बालिका मध्य विद्यालय-बड़ी बाजार बूथ संख्या- 126,127एवं 128 का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधा शौचालय, रनिंग वाटर, पेयजल, बिजली, चार्जिंग सॉकेट सहित अन्य बिजली उपकरण, फर्नीचर की उपलब्धता आदि का बिंदुवार जायजा लिया गया. इस क्रम में मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ से अब्सेंटी वोटर, दिव्यांग वोटर व बूथ अवेयरनेस ग्रुप व अन्य विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली. अवलोकन के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर दिखीं कमियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी एवं सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने सहित शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवस्थित मतदान केन्द्रों पर भी रैंप, रनिंग वाटर, बिजली, पंखा, फर्नीचर, मोबाइल चार्ज सॉकेट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा वृद्ध एवं विकलांग मतदाताओं को बूथ तक लाने-ले जाने के लिए सहयोग कर्मी एवं वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp