मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलों के अधिकारियों संग की बैठक, राजनीतिक दलों से बैठक करने का निर्देश

Ranchi : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों (DEO) और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ERO) को निर्देश दिया है कि वे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक करें और निर्वाचन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करें. यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की जाएगी.श्री कुमार ने बताया कि हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित एक बैठक में राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ राजनीतिक दलों के चुनाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई.उन्होंने कहा कि सभी EROs को 17 मार्च तक अपने स्तर पर राजनीतिक दलों से बैठक करने का आदेश दिया गया है और 19 मार्च तक इसका प्रतिवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें.वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को 22 मार्च तक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया है और 25 मार्च तक प्रतिवेदन मुख्य कार्यालय में जमा करना होगा.श्री कुमार ने यह भी कहा कि इन सभी प्रतिवेदनों को एकत्रित कर राज्य स्तर पर बैठक की जाएगी, और अंत में भारत निर्वाचन आयोग को अंतिम प्रतिवेदन भेजा जाएगा.इस बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता और ERO गढ़वा संजय कुमार सहित कई अन्य निर्वाचन अधिकारी भी उपस्थित थे.
Leave a Comment