Search

CEC के झारखंड दौरे को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

-वालेंटियर एवं बीएलओ से मिलकर संपन्न लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन में जानेंगे उनका अनुभव Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 11 से 13 अप्रैल तक तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त रामगढ़ एवं रांची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार मंगलवार को निर्वाचन सदन में समीक्षा बैठक की. के. रवि कुमार ने बताया कि 12 अप्रैल को रामगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन 2024 में भाग लेने वाले वालेंटियर से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह वालेंटियर का निर्वाचन के दौरान हुए अनुभवों को जानेंगे. बताया कि 13 अप्रैल को रांची के दशम फ़ॉल में बीएलओ से मुलाकात करेंगे एवं दुर्गम क्षेत्रों में उनके प्रयासों को जानेंगे. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त बीएलओ द्वारा निर्वाचन के दौरान हाउस टू हाउस सर्वे, बीएलओ ऐप, मतदान का समय प्रबंधन इत्यादि के विषय में उनके अनुभवों को जानेंगे. समीक्षा बैठक के दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे से सम्बन्धित कार्यों को आवंटित करते हुए उसके बेहतर अनुपालन के निर्देश दिए. उन्होंने रामगढ़ एवं रांची में के कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उसे ससमय पूर्ण कर लेने को कहा. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/the-way-is-cleared-to-bring-mumbai-attack-accused-tahawwur-rana-to-india-petition-rejected-in-us-supreme-court/">मुंबई

हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp