बूथों का किया औचक निरीक्षण, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानी सत्यता
Pakur/Sahibganj : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के सचिव के रवि कुमार ने 27 अगस्त रविवार को पाकुड़ व साहिबगंज जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अगले साल होने वाले वाले लोकसभा चुनाव को लेकर ईआरओ व एईआरओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए. मतदाता पुनरीक्षण कार्य समय पर पूरा करने की हिदायत भी दी. रवि कुमार ने कहा कि वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाएं. यदि परिवार से मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिला है, सेविका, सहायिका, चौकीदार व स्कूल के हेडमास्टर से इसकी पुष्टि कराएं. पाकुड़ जिले में काम करने वाली कोल कंपनियां जहां, 20 से अधिक मजदूर काम करते हैं, वहां जाकर मतदाताओं को जागरूक करने और सभी का वोटर आईडी चेक करने का निर्देश दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की सत्यता की जांच के लिए पाकुड़ सदर प्रखंड के सिंधीपाड़ा धर्मशाला स्थित बुथ संख्या 425, 426 व 427 का औचक निरीक्षण किया और इनके अंतर्गत आने वाले 6 घरों में जाकर लोगों से जानकारी ली. दौरे के क्रम में उनके साथ पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल, डीडीसी मो. शाहिद अख्तर, सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, एसडीओ हरिवंश पंडित और सभी एईआरओ उपस्थित थे. इसके बाद शाम में के रविकुमार साहिबगंज पहुंचे और डीसी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. यह भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/ganga-again-in-spate-in-sahibganj-danger-level-close-to-27-25-meters/">साहिबगंजमें गंगा फिर उफान पर, डेंजर लेवल 27.25 मीटर के करीब [wpse_comments_template]
Leave a Comment