Search

चीफ जस्टिस एनवी रमना के तेवर नौकरशाहों पर तल्ख,  कहा, सबको पता है इन लोगों का रवैया

  NewDelhi :  चीफ जस्टिस एनवी रमना ने देश के नौकरशाहों, पुलिस के उच्चाधिकारियों के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है. यह चर्चा का विषय बन गयी है. चीफ जस्टिस छत्तीसगढ़ के निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरजिंदर पाल सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे. इस क्रम में जस्टिस रमना ने कहा कि अधिकारियों के आपत्तिजनक व्यवहार और रवैए को लेकर उनके मन में भी आक्रोश रहा है. वे इस बारे में काफी कुछ करना चाहते थे, लेकिन कुछ सीमाओं और मर्यादाओं की वजह से नहीं किया. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-modi-president-ram-nath-kovind-sonia-gandhi-and-other-leaders-pay-tribute-to-mahatma-gandhi/">प्रधानमंत्री

मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इसमें पड़ना नहीं चाहते

चीफ जस्टिस ने कहा कि हम इसमें पड़ना नहीं चाहते क्योंकि सबको पता है कि इस देश में नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों का रवैया कैसा रहता है. कहा कि एक समय तो ऐसा भी आया जब मैंने तय कर लिया था कि एक स्थायी समिति बनाई जाये. यह स्थायी समिति नौकरशाहों के खिलाफ अत्याचार और अन्य ज्यादतियों की शिकायतों की जांच करती, लेकिन अब मैं इसे नहीं करना चाहता. बता दें कि  छत्तीसगढ़ के निलंबित ADG गुरजिंदर पाल सिंह को सुप्रीम कोर्ट से कुछ राहत मिली है. कोर्ट ने निलंबित ADG को दो मामलो में 8 सप्ताह के लिए अंतरिम राहत देते हुए कठोर कार्रवाई पर रोक लगा दी है. एक अन्य मामले में राहत देने से इनकार करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने कहा कि  मामला जब हाई कोर्ट में चल रहा है तो हाई कोर्ट ही इसमें निर्णय लेगा जान लें कि निलंबित ADG गुरजिंदर पाल अवैध संपत्ति, जबरन वसूली और देशद्रोह के मामले में आरोपी है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryoctober-02governors-instructions-on-the-appointment-processopium-traders-will-be-reined-inbjp-surrounded-the-government-rain-devastation-including-other-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|02 अक्टूबर|नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो: राज्यपाल|अफीम कारोबारियों पर लगेगी लगाम|बारिश से तबाही|समेत अन्य खबरें और वीडियो|
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp