Search

झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने लिया कोरोना वैक्सीन

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस  डॉ रवि रंजन ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लिया. झारखंड हाईकोर्ट के गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की टीम ने चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया. इस दौरान हाईकोर्ट के अन्य कर्मचारी और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इससे बचाव के लिए टीका लिए जाने की प्रक्रिया भी जारी है. सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशों सहित 26 लोगों ने सोमवार को कोरोना का टीका लिया था. हाईकोर्ट के गेस्ट हाउस में सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया था और यह प्रक्रिया जारी है. सोमवार को हाईकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर, जस्टिस एके गुप्ता और जस्टिस दीपक रोशन ने कोरोना का टीका लिया था. इसे भी पढ़ें- मॉब">https://lagatar.in/what-is-the-government-doing-for-the-families-of-those-killed-in-mob-lynching-high-court-asked-for-an-answer/35894/">मॉब

लिंचिंग में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए सरकार क्या कर रही है? हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
बता दें पिछले वर्ष की झारखंड हाईकोर्ट के कुछ न्यायाधीशों और कोर्ट कर्मियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया था. वहीं हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटव हुए थे. जिसके बाद अब चरणबद्ध तरीके से सभी को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है. इस बीच रांची सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डालसा ने कोरोना जांच कैम्प लगाने का निर्णय लिया है. फिजिकल कोर्ट में चल रही सुनवाई को वापस वर्चुअल मोड़ में लाया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp