Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एस एन पाठक ने अपने न्यायिक जीवन के अनुभवों पर एक पुस्तक लिखी है. उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम न्याय पथ के पथिक हैं, जिसका विमोचन हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी में किया. इस मौके पर स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों समेत हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की एडहोक कमिटी के पदाधिकारी और वरीय अधिवक्ता एवं हाईकोर्ट के अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद रहे. महाधिवक्ता राजीव रंजन, वरीय अधिवक्ता वी पी सिंह, राजीव शर्मा, रीतु कुमार, धीरज कुमार, नवीन कुमार, निवेदिता कुंडु, सुमित गाड़ोदिया और बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें –नहीं थम रहा BPSC विवाद, पप्पू यादव का रेल रोको आंदोलन, गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर