कश्मीर फाइल्स की छप्पर फाड़ कमाई, 13 दिन में 200.13 करोड़ का कलेक्शन
263 प्रखंडों में एक स्वच्छता प्रचार वाहन चलाया जाएगा
अभियान के माध्यम से विद्यालयों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करने का प्रयास होगा. अभियान 24 से 30 मार्च तक सभी विद्यालयों में चलाया जाएगा. अभियान के तहत सभी 263 प्रखंडों में एक स्वच्छता प्रचार वाहन चलाया जाएगा, जो प्रचार-प्रसार करते 35000 विद्यालयों को सुव्यवस्थित करने में सहयोग प्रदान करेगा. इस कार्य में यूनिसेफ एवं उनकी सहयोगी संस्थाएं जिला व प्रखंड संकुल एवं विद्यालय स्तर पर तकनीकी सहयोग एवं प्रशिक्षण में सहयोग दे रही हैं. इसे भी पढ़ें - भूमि">https://lagatar.in/hemant-government-will-withdraw-the-amendment-made-by-raghuvar-government-in-the-land-acquisition-act-2013/">भूमिअधिग्रहण कानून 2013 में रघुवर सरकार के किये गए संशोधन को वापस लेगी हेमंत सरकार
जानें क्या है उद्देश्य
- स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में विद्यालयों को तकनीकी सहयोग प्रदान करना.
- विद्यालयों में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मामूली मरम्मती के कार्य में तत्काल सहयोग देना.
- विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं को बनाये रखना
- उचित व्यवहार और जागरूकता को बनाए रखने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षकों, बाल संसद, सरस्वती वाहिनी पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों तथा अन्य को आवश्यक सहयोग प्रदान करना.
- इस वाहन में एक राजमिस्त्री, एक प्लंबर तथा एक स्वच्छता विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे. जो उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति करने में विद्यालयों को सहयोग देंगे.
और अस्थानीय नीति जब स्पष्ट नहीं, तो नियुक्ति विज्ञापन निकालना बंद करें सरकार : नारायण दास [wpdiscuz-feedback id="569pw79ji9" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment