Search

मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने “स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे" अभियान 2022 का किया शुभारंभ

Ranchi : कोरोना काल में लंबे अवधि तक विद्यालय बंद रहने के कारण विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को पुनः क्रियाशील करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही शिक्षकों एवं बच्चों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस की जा रही है. इन्ही समस्याओं के निदान के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने "स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे" अभियान 2022 का शुभारंभ किया है. करीब 35,000 विद्यालय स्तर पर यह अभियान स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से किया गया है. इस दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, शिक्षा विभाग के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे. बता दें कि कोविड-19 के लगभग 2 वर्ष के बाद राज्य के सभी विद्यालयों को आगामी 7 मार्च 2022 से पूर्ण रूप से संचालित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - द">https://lagatar.in/earnings-from-the-roof-of-the-kashmir-files200-13-crore-collection-in-13-days/">द

कश्मीर फाइल्स की छप्पर फाड़ कमाई, 13 दिन में 200.13 करोड़ का कलेक्शन

263 प्रखंडों में एक स्वच्छता प्रचार वाहन चलाया जाएगा

अभियान के माध्यम से विद्यालयों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करने का प्रयास होगा. अभियान 24 से 30 मार्च तक सभी विद्यालयों में चलाया जाएगा. अभियान के तहत सभी 263 प्रखंडों में एक स्वच्छता प्रचार वाहन चलाया जाएगा, जो प्रचार-प्रसार करते 35000 विद्यालयों को सुव्यवस्थित करने में सहयोग प्रदान करेगा. इस कार्य में यूनिसेफ एवं उनकी सहयोगी संस्थाएं जिला व प्रखंड संकुल एवं विद्यालय स्तर पर तकनीकी सहयोग एवं प्रशिक्षण में सहयोग दे रही हैं. इसे भी पढ़ें - भूमि">https://lagatar.in/hemant-government-will-withdraw-the-amendment-made-by-raghuvar-government-in-the-land-acquisition-act-2013/">भूमि

अधिग्रहण कानून 2013 में रघुवर सरकार के किये गए संशोधन को वापस लेगी हेमंत सरकार

जानें क्या है उद्देश्य

  • स्वच्छता संबंधी गतिविधियों में विद्यालयों को तकनीकी सहयोग प्रदान करना.
  • विद्यालयों में क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे की मामूली मरम्मती के कार्य में तत्काल सहयोग देना.
  • विद्यालयों में स्वच्छता सुविधाओं को बनाये रखना
  • उचित व्यवहार और जागरूकता को बनाए रखने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति, शिक्षकों, बाल संसद, सरस्वती वाहिनी पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों तथा अन्य को आवश्यक सहयोग प्रदान करना.
  • इस वाहन में एक राजमिस्त्री, एक प्लंबर तथा एक स्वच्छता विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे. जो उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति करने में विद्यालयों को सहयोग देंगे.
इसे भी पढ़ें - नियोजन">https://lagatar.in/government-should-stop-issuing-appointment-advertisements-when-planning-and-local-policy-is-not-clear-narayan-das/">नियोजन

और अस्थानीय नीति जब स्पष्ट नहीं, तो नियुक्ति विज्ञापन निकालना बंद करें सरकार : नारायण दास [wpdiscuz-feedback id="569pw79ji9" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp