Search

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना : 50,000 रुपये से अधिक के लोन पर मुखिया, पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधि और बिजनेस एस्सेट्स भी बनेंगे गारंटर

Ranchi : स्वरोजगार को लेकर हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का सरलीकरण किया जाएगा. योजना के तहत 50,000 रुपये से ऊपर के लोन पर अब मुखिया, पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधि और रिटायर सरकारी कर्मी भी गारंटर बन सकेंगे. अभी तक केवल सरकारी कर्मी, गजटेट ऑफिसर ही गारंटर बनते थे. बुधवार को होने वाले हेमंत सोरेन कैबिनेट में इस बाबत प्रस्ताव आ सकता है. योजना में एक अन्य सरलीकरण यह भी किया गया है कि लाभुक लोन लेकर जिस तरह के बिजनेस (एसेट्स) शुरू करेंगे, उसे भी गारंटर माना जायेगा. पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-anti-social-elements-damaged-the-statue-in-vinod-bihari-mahto-stadium-the-administration-got-it-repaired/">बोकारो

: विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में लगी प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, प्रशासन ने करायी मरम्मत
इसे भी पढ़ें - केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-irfan-habib-is-a-goon-have-told-vc-criminal/">केरल

के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, इरफान हबीब गुंडे हैं… वीसी को कह चुके हैं क्रिमिनल

कम ब्याज दर पर 25 लाख का लोन

बता दें कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से रोजगार की शुरुवात करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. 18 से 45 साल के युवा जो स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें कम ब्याज दर पर 25 लाख का लोन सरकार द्वारा दिया जाता है. सरकार 40 प्रतिशत सब्सिडी या 5 लाख रुपये भी योजना के तहत देती है. योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग के नागरिक एवं सखी मंडल की महिलाएं को मिलता है. 50,000 रुपये से नीचे तक के लोन में किसी तरह की गारंटर की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन 50,000 से 25 लाख रुपये तक में गारंटर बनना पड़ता है. इससे ग्रामीण इलाके के गरीब लोगों को लोन मिलने में काफी परेशानी होती थी. इसे भी पढ़ें - JDU">https://lagatar.in/jdu-leader-lalan-singhs-indecent-remarks-on-journalists-said-liquor-is-not-available-so-against-cm-nitish/">JDU

नेता ललन सिंह की पत्रकारों पर अमर्यादित टिप्पणी, कहा- दारू नहीं मिल रही, इसलिए सीएम नीतीश के खिलाफ

50,000 शिक्षकों के नियुक्ति का भी खुल सकता है रास्ता

आज की कैबिनेट में राज्य सरकार 50,000 शिक्षकों के नियुक्ति का रास्ता भी खोल सकती है. इन शिक्षकों को सहायक आचार्य के नाम से जाना जायेगा. बीते दिनों स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया गया था कि सहायक आचार्य के लगभग 50,000 पदों के सृजन के प्रस्ताव पर प्रशासी पदवर्ग समिति की स्वीकृति मिल गई है. अब इस पर कैबिनेट की स्वीकृति ली जानी है. इसे भी पढ़ें - कमजोर">https://lagatar.in/the-stock-market-returns-after-a-weak-start-sensex-rises-50-points-nifty-closes-to-17600/">कमजोर

शुरुआत के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 50 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के करीब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp