चाईबासा में मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, छह जिलों की टीमें खेलेंगी

Chaibasa : सिंहभूम एसोसिएशन ग्राउंड चाईबासा में शनिवार को जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल टूर्नामेंट का डीसी अनन्य मित्तल और एसपी अजय लिंडा ने फुटबॉल को किक मारकर शुभारंभ किया. टूर्नामेंट में पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, गुमला और सिमडेगा की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला जाएगा. समारोह में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि जब भी स्पोर्ट्स से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलता है, तब मुझे बच्चों में अलग-अलग प्रतिभा दिखाई देती है. मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण प्रतियोगिता में बच्चे अपने अनुसार अपना हुनर पहचान कर आगे बढ़ सकते हैं. मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण के जरिए आप सभी खिलाड़ी अपने-अपने जिले के सर्वश्रेष्ठ टीम में आते हैं. आज सभी टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे. सभी खिलाड़ी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों को सहाय योजना के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी. मौके पर एलआरडीसी एजाज अनवर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी रूपा तिर्की सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment