Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में 498 सीएचओ को नियुक्ति पत्र सौंपा. नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति गंभीर है. देश के नामी गिरामी स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सहयोगी बनाया गया है. अपोलो हॉस्पिटल समूह को जोड़ा गया है, वहीं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से अस्पताल बनाने का काम चल रहा है. सीएम ने कहा कि राज्य के अंदर ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है, आज आश्चर्यचकित करने वाली बीमारियां चुनौतियां बन रही हैं. इन क्रिटिकल बीमारी का भी इलाज संभव हो सके, इसपर तेजी से काम किया जा रहा है. आमजनों के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, कई लोगों ने इसका लाभ भी लिया है. झारखंड का भौगोलिक कंडीशन चुनौती भरा है, लेकिन राज्य की स्थिति में काफी बदलाव आया है. नव नियुक्तों को सीएम ने कहा कि आप सभी सरकार के अधीन अंग के रूप में जुड़े हैं, इस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करें.
इसे भी पढ़ें – ED रेड के बाद चर्चा में गढ़वा का नितेश, मंत्री जी का संरक्षण मिलते ही बना करोड़पति
Leave a Reply