बोकारो : राज्य स्थापना दिवस पर प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो जिले के तीन पैक्सों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा वर्किंग कैपिटल का चेक दिया गया, जिसमें राधानगर पैक्स, बगदा पैक्स एवं गोमिया व्यापार मंडल पैक्स शामिल हैं. इन पैक्सों को उपलब्ध कराई गई राशि का इस्तेमाल (खाद- बीज) व्यापार विस्तार/आय को बढ़ावा देने के लिए पैक्स अध्यक्षों द्वारा किया जाएगा. वर्किंग कैपिटल मुहैया कराने के लिए पैक्सों के प्रदर्शन के आधार पर प्रस्ताव मांगा गया था. जिला स्तरीय कमेटी द्वारा कुल 24 पैक्सों को वर्किंग कैपिटल मुहैया कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री ने तीन पैक्सों के बीच वर्किंग कैपिटल का चेक दिया. यह जानकारी डीसीओ प्रकाश कुमार ने सोमवार को दी. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/colorful-cultural-program-on-jharkhand-foundation-day/">झारखंड
स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम [wpse_comments_template]
तीन पैक्सों को मुख्यमंत्री ने सौंपा वर्किंग कैपिटल का चेक

Leave a Comment