Search

देवघर में पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Deoghar : देवघर (Deoghar) नवनिर्मित देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को होगा. उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.  इसके पहले समारोह को व्यवस्थित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में पूरा प्रशासनिक महकमा जुटा हुआ है. बुधवार 6 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  तैयारियों का जायजा लेने देवघर पहुंचे. उनके साथ मंत्री आलमगीर आलम, प्रभारी मुख्य सचिव अरुण सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा सहित कई अधिकारी भी थे. मुख्यमंत्री ने देवघर के डीसी,एसपी और एयरपोर्ट के पदाधिकारियों के साथ पूरे एयरपोर्ट परिसर का जायजा लिया. बाद में सीएम ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री 12 तारीख को इस एयरपोर्ट का उदघाटन करेंगे और तय समय पर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. दो साल बाद देवघर में श्रावणी मेला लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष बेहतर सुविधाएं श्रद्धालुओं को मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री गोड्डा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद देवघर पहुंचे थे. स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-women-of-innerwheel-club-donated-blood-for-needy-patients/">धनबाद

: जरूरतमंद मरीजों के लिए इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने किया रक्तदान [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp