- सेवा कैफे का भी किया उद्घाटन
- अब लड़के भी नर्सिंग कोर्स करेंगे
- निजी सेक्टर में 45000 से नीचे के वेतनमान की नौकरी मिलेगी
- सरकारी कौशल विकास कॉलेज खोले जाएंगे
- -गांव- गांव बिजली ट्रांसफार्मर केंद्र खोले जायेंगे
Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को नर्सिंग एवं आईटीआई कौशल कॉलेज और कल्याण गुरुकुल के 500 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. कल्याण विभाग झारखंड सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी (SPV) के रूप में कार्य कर रहे प्रेझा फाउंडेशन द्वारा आईटीआई कौशल कॉलेज, नगरा टोली में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने इन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर मुख्यमंत्री आईटीआई कौशल कॉलेज के अंतर्गत कुलीनरी विभाग की छात्राओं द्वारा संचालित सेवा कैफे का भी उद्घाटन किया.
alt="" width="600" height="400" />
पंचायत स्तर पर सरकारी दवा दुकानें खोली जायेंगी
सीएम ने कहा कि निजी सेक्टर में 45000 से नीचे के वेतनमान की नौकरी मिलेगी. पंचायत स्तर पर सरकारी दवा दुकानें खोली जायेंगी. जो पढ़- लिख सकता है, वो भी अब दवा दुकान खोल सकता है. अब यहां फार्मासिस्ट की डिग्री की जरूरत नहीं होगी. सीएम ने कहा कि अब हर काम में तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. राज्य में सरकारी कौशल विकास कॉलेज खोले जाएंगे. अब हमारे राज मिस्त्री अपने राज्य में मशीन से काम करेंगे, हम उन्हें ट्रेनिंग देंगे.
alt="" width="600" height="400" />
युवाओं को उद्यमी बनाना ही उद्देश्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में कार्य कर रहे प्रेझा फाउंडेशन द्वारा सेवा कैफे के अनुभव से छात्राओं को एक सफल उद्यमी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. सेवा कैफे के माध्यम से बेटियों में उद्यमिता संबंधी व्यावहारिक ज्ञान की जानकारी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कराई जायेगी. कल्याण विभाग का एसपीवी प्रेझा फाउंडेशन राज्य के 24 जिलों में 28 कल्याण गुरुकुल, 8 नर्सिंग कौशल कॉलेज और एक आईटीआई कौशल कॉलेज का संचालन कर रहा है. इस परियोजना के माध्यम से अभी तक 30,000 से अधिक युवक- युवतियों को देश की नामी- गिरामी कंपनियों में रोजगार की प्राप्ति हुई है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग का कोर्स अब लड़के भी करेंगे, यह मैं करके रहूंगा. इस मौके पर कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, सीएम की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, सीएम के सचिव विनय चौबे सहित कई ऑफिसर मौजूद थे.
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें – रुबिका">https://lagatar.in/rubika-pahadin-murder-case-aamir-mahtab-and-gulera-get-bail-from-hc/">रुबिका
हत्याकांड : आमिर, महताब और गुलेरा को HC से बेल, थाना में रोज लगानी होगी हाजिरी [wpse_comments_template]
हत्याकांड : आमिर, महताब और गुलेरा को HC से बेल, थाना में रोज लगानी होगी हाजिरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment